लोहिया धर्मशाला के पास बनेगा बेंडिंग जोन, जल्द ही फूड जोन भी मिलेगा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जिले को पहला वेंडिंग जोन मिलने जा रहा है। गुरुवार की सुबह नगर मजिस्ट्रेट व पालिका अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण पर निकली डीएम ने वेंडिंग जोन के लिए जमीन चिन्हित की। उन्होंने कहा कि लोहिया धर्मशाला के पास मिल के सामने खाली स्थान को साफ कराकर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां ठेला लगाने वालों को इस वेंडिंग जोन में प्राथमिकता दी जाएगी। सभी को एक जैसा ठेला रखना होगा। डीएम ने शहर के रेलवे स्टेशन से लखनऊ मार्ग पर बनी दुकानों व मकानों के सुन्दरीकरण के साथ एकरूपता लाने को कहा। इसके लिए यूनिफार्म कलर कोड की भी व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज तथा सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बनी दुकानों का रंग रोगन लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर कराया जाएगा, जिससे दुकानों में एकरूपता नजर आए। इसके लिए काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत प्रधान डाकघर से रघुकुल विद्यापीठ की ओर जानी वाली सड़क से किया। पालिका द्वारा इस क्षेत्र की सफाई कराई गई थी। डीएम ने इस क्षेत्र को ओपन यूरिनेशन फ्री जोन घोषित करते हुए यहां पौधारोपण के माध्यम से सुन्दरीकरण कराने के निर्देश दिए। डीएम के प्रयास से नगर में पहला फूड जोन भी स्थापित किया जा रहा है। यहां पर शहरवासी खाने के नए नए जायकों का लुफ्त उठा सकेंगे। साथ ही सैकड़ों लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

आओ, अपनी प्रतिभा दिखाओ और नौकरी पाओ…
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQq0qO3dAB93bn-Jq6HAWxmhwBtHBiwiCeL7ResBr93E2ZgA/viewform

