Gonda : सड़क हादसों में दो मौतें, एक गंभीर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक जख्मी हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ भेजा गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत अंबेडकर चौराहे पर शुक्रवार को दोपहर एक बाइक पर सवार होकर दो युवकों को मोरंग से लदी डंपर ने टक्कर मार दिया। परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत मोकलपुर के मजरा परवनिया निवासी अतुल शुक्ला (25) पुत्र दिनेश उर्फ नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिविल लाइंस अंबेडकर चौराहा निवासी अंकित तिवारी (26) पुत्र कौशल तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के समय ही मौके पर मौजूद पुलिस ने ट्रक और चालक को तत्काल अपने कब्जे में ले लिया। प्रकरण में मृतक के पिता की तरफ से सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दूसरी घटना भी शुक्रवार को कर्नलगंज कस्बे में बस स्टाप के निकट गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर हुई। कस्बे के निवासी शिंदे (48) पुत्र अर्जुन शुक्रवार को साइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। प्रकरण में मृतक की पत्नी की तहरीर पर स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
यह भी पढें : जुलूस से जाम नहीं होगी पूरी सड़क, जानें डीएम ने और क्या कहा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310