Gonda : अभियान चला रहा स्वास्थ्य विभाग, घर-घर ‘दस्तक’ दे रहे BDO!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर सभी विकास खण्डों के अधिकारी इन दिनों क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं को गति प्रदान करने में जुटे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से कहा जा सकता है कि इन दिनों ‘दस्तक’ अभियान तो स्वास्थ्य विभाग चला रहा है, किन्तु गांव-गांव और घर-घर दस्तक विकास पूल से जुड़े हुए अधिकारी और कर्मचारी दे रहे हैं। गुरुवार को डीआरडीए के परियोजना निदेशक चंद्रशेखर ने हलधरमऊ विकास खण्ड पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की। बैठक में बीडीओ राजेन्द्र यादव, एडीओ पंचायत सत्येन्द्र प्रताप सिंह समेत सभी पंचायत सचिव मौजूद रहे। वहीं एडीओ पंचायत ने वीरपुर गांव पहुंचकर वहां हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

खेल मैदान सीतारामपुर ग्रंट का निरीक्षण करते बीडीओ बभनजोत

बभनजोत के खंड विकास अधिकारी डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत अलाउद्दीनपुर में अमृत सरोवर का कार्य देखा। साथ ही उन्होंने सीतारामपुर ग्राम पंचायत में बन रहे खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम प्रधान के साथ रसूलपुर खान में पंचायत भवन और ग्राम पंचायत पिकौरा में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। बीडीओ ने एडीओ (पंचायत) राकेश श्रीवास्तव के साथ समस्त पंचायत सचिवों की बैठक कर अमृत सरोवर का निर्माण युद्ध स्तर पर पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उनकी बढ़ चढ़कर भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में सभी रोजगार सेवक, मनरेगा के तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।

सामुदायिक शौचालय बीरेपुर का निरीक्षण करते एडीओ पंचायत हलधरऊ
परियोजना निदेशक की बैठक में भाग लेते हलधरमऊ के पंचायत सचिव

बेलसर के खण्ड विकास अधिकारी प्रणय कृष्ण ने ग्राम पंचायत ऐली परसौली के प्राथमिक विद्यालय घोड़हन पुरवा में निर्मित हो रहे बाउंड्रीवाल, चाइल्ड फ्रेंड्ली शौचालय, दिव्यांग शौचालय का आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। तरबगंज के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) केके तिवारी ने ग्राम पंचायत बावरिया के प्राइमरी विद्यालय जेठासी का निरीक्षण किया। इसके अलावा कई अन्य ग्राम पंचायतों में भी पहुंचकर कार्यें का निरीक्षण किया। मुजेहना विकास खण्ड के एडीओ पंचायत दुर्गा प्रसाद मिश्र ने ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही वह क्षेत्र के अन्य ग्राम पंचायतों में भी जाकर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करते बभनजोत के एडीओ पंचायत
विद्यालय का निरीक्षण करते एडीओ पंचायत तरबगंज

यह भी पढें : जानें सांसदों के निलम्बन का नियम, इस अवधि का वेतन मिलेगा या नहीं?

बीडीओ इटियाथोक की बैठक में प्रतिभाग करती पंचायत सहायक

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!