Gonda : स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारी देख दंग रह गए CDO
औपचारिकता पूरी करते दिखे डाक्टर, आशा व एएनएम; जारी की चेतावनी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के युवा मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के लिए न केवल अधिकारियों संग बैठक करके समीक्षा कर रहे हैं, बल्कि वास्तविक स्थिति से रूबरू होने के लिए क्षेत्र भ्रमण भी कर रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की सच्चाई देखने के लिए कटरा बाजार विकास खण्ड के कई ग्राम पंचायतों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण करने पर विभाग की कारगुजारी देखकर वह दंग रह गए। बताते चलें कि जिले में बीते 18 जुलाई से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ग्राम पंचायत स्तर की कार्यकता आशा द्वारा घर-घर जाकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए उन्हें क्षेत्र के प्रत्येक घर पर दस्तक देना है। एक भी घर किसी भी दशा में छूटना नहीं चाहिए। इसीलिए इस अभियान का नाम भी ‘दस्तक’ रखा गया है। किन्तु सीडीओ के औचक निरीक्षक में धरातल की सच्चाई उद्देश्य से कहीं हटकर पाई गई। सीडीओ ने ‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ से वार्ता करते हुए बताया कि उन्होंने आशा के साथ सहयोग के लिए एक-एक एएनएम को भी लगाया था। निरीक्षण के दौरान पता चला कि इसके बाद भी सभी घरों तक दस्तक नहीं दिया जा रहा है। पड़ताल के दौरान कई घर छूटे पाए गए। उन्होंने इस स्थिति में सुधार की चेतावनी दी है। सीडीओ ने कहा कि आगे से ऐसा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कटरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक द्वारा आज ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक भी बुलाई गई थी। बैठक में पाया गया कि अधीक्षक विभागीय योजनाओं की समीक्षा के प्रति बिल्कुल लापरवाह रहते हैं। उनके द्वारा बिल्कुल सरसरी तौर पर बैठक की औपचारिकता पूरी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि अभियान को गति देने के लिए जल्द ही संगनियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जिससे उनकी भी बेहतर सेवाएं विभाग को मिल सके तथा टीकाकरण की रफ्तार सही दिशा में जा सके। सीडीओ ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का सम्यक निर्वहन करना ही होगा। ऐसे सभी लोगों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी जाती है। गलती की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें : यूपी पुलिस के अफसर ने नीदरलैंड में लहराया तिरंगा
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बाल स्वास्थ्य एवं पोषण वृद्धि हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दस्तक अभियान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। जिले में यह अभियान 18 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों की मुख्य बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान और प्रबंधन किया जाता है। इसका उद्देश्य बाल मृत्यु दर में कमी लाना है। दस्तक अभियान के तहत बीमार नवजात और बच्चों की पहचान, शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान व गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान (रेफरल एवं प्रबंधन), छह माह से पांच वर्ष की उम्र के बच्चों के गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्येक घर में ओआरएस पहुंचाना होगा। इसके अलावा नौ माह से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फालोअप को प्रोत्साहन, टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना आदि गतिविधियां संचालित की जानी हैं। दस्तक अभियान के दौरान किए जाने वाले समस्त गतिविधियों में कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा। अभियान के तहत कार्यकर्ता बच्चों का सर्वे करेंगे।

यह भी पढें : यहां चलता है बंदियों का शासन, बरामदगी देख दंग हो गए DM
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310