Gonda : सुवंश मिलेनियम में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

संवाददाता

गोंडा। सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी पूनम यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने गायन, नृत्य व ओजपूर्ण भाषण से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाया। अतिथियों ने
प्रधानाचार्य रीना तिवारी के साथ कक्षा दस पास होने वाले सभी बच्चों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा ने कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 26 जुलाई 1999 को मिशन को सफल घोषित किया। कार्यक्रम के अंत में महिला थाना प्रभारी ने कारगिल विजय दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999 में सफल हुए “ऑपरेशन विजय“ के उपलक्ष में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में और नियंत्रण रेखा पर लड़ा गया था। युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया और ऑपरेशन विजय के एक हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा करने में सफल रही। भारतीय सैनिकों ने दो महीने के संघर्ष के बाद यह जीत हासिल की थी। इस युद्ध में भारतीय सेना के लगभग 527 सैनिक शहीद हुए और पाकिस्तान ने अपने 400 से अधिक सैनिकों को खो दिया था। युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। कालेज की अध्यापक रुचिका यादव, अंकिता सिंह, पीटीआई करन सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, म्यूजिक टीचर मयूर राज, शाइस्ता आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम मेंबर शहजाद अली, राजू चौधरी समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र तथा छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढें : 40 हजार में बिका था 600 लीटर ’जहर’, 28 की मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!