Gonda – सीएचसी में हुआ खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन

अधीक्षक ने कहा 1 दर्जन महिलाओ को मिला लाभ

गोंडा।
जिले के इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन 21 अगस्त को किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की 1 दर्जन महिलाओ को यहां परिवार नियोजन संबंधी सुविधाओ का लाभ दिलाया गया। उन्होंने बताया इनमें 3 महिलाओ को नसबंदी का लाभ मिला जबकि अन्य को उनके मांग अनुरूप परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध करवाए गए। आपको बता दे कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। इस दौरान लक्ष्य दंपति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ उनकी जरूरत पर उनकी काउसंलिंग की जाती है।

इसी क्रम में यह खास दिवस शनिवार को इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया। यहां क्षेत्र की आशा बहुओ द्वारा लाई गयी गांव की महिलाओ को योजना का लाभ दिलवाया गया। जानकारी देते हुए अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर दंपती को परिवार नियोजन के लाभ और विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। बताया कि इस अवसर पर यहां अस्पताल में अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन, छाया गोली एवं परिवार नियोजन के अन्य साधन उपलब्ध रहे जिसका लाभ मांग के अनुरूप महिलाओ को दिलाया गया। आपको बता दे कि श्री सिंह के यहां अस्पताल में तैनाती के बाद सभी व्यवस्थाएं सख्त और चुस्त व दुरुस्त है जिस वजह परिणाम भी बेहतर आ रहे है और अधीक्षक से जिले के आलाधिकारी भी खुश है।

error: Content is protected !!