Gonda : साइबर क्राइम के लिए यहां शिकायत दर्ज कराएं युवा
एलबीएस कालेज में एएसपी ने छात्र छात्राओं को दिए टिप्स
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में बुधवार को साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में साइबर अपराध विशेषज्ञ व जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्र छात्राओं को इंटरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई से सम्बन्धित धोखाधड़ी के मामलों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि फेसबुक व व्हाट्एप हैकिंग, बारकोड व फर्जी वेबसाइट के माध्यम से होने वाले फ्राड से बचने के सम्बंध में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाट्स एप आदि सोशल साइट्स के माध्यम से हनी ट्रैप होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए हमें इससे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। इसके बावजूद यदि हम किसी प्रकार की साइबर अपराध की चपेट में आ गए हों या कोई किसी प्रकार से ब्लैकमेल कर रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क अथवा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें। इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल बलइमतबतपउमण्हवअण्पद पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। समय से सूचना मिल जाने पर पुलिस आपको ज्यादा सहयोग करने की स्थिति में रहेगी। इसलिए जब भी किसी के साथ साइबर से जुड़ा अपराध घटित हो तो तत्काल उसकी सूचना जिम्मेदारों तक अवश्य पहुंचाएं। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रो. श्याम बहादुर सिंह, प्रो. राम समुझ सिंह, डा. चमन कौर समेत कालेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढें : वर्षा सिंह ने साझा किया LBS को सर्वश्रेष्ठ कालेज बनाने का रोडमैप
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310