Gonda : साइबर अपराध गिरोह से जुड़े पांच गिरफ्तार, 369 मोबाइल बरामद
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश में चोरी किए गए मोबाइल व टेबलेट्स को सस्ते दामों में खरीदकर उनके माध्यम से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बैठकर साइबर अपराध में लिप्त गिरोह के पांच सदस्यों को थाना कोतवाली देहात व साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार करके 369 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर रविवार को जेल रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जिले में मोबाइल चोरी व छिनैती की घटनाओं का अनावरण करने के क्रम में थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से मो. फिजूल शेख (27) पुत्र नाजिर शेख निवासी इलियट नगर, झोबवना रमनापुर चाँदपुर, सफीरुल शेख (22) पुत्र सहीदुल शेख निवासी सबदर नगर आलमपुर, जब्बार उल मोला (28) पुत्र रकीब मोला निवासी इलियट नगर केदारचन्द पुर थाना नौदा, हबीब उर शेख (20) पुत्र आंगूर शेख निवासी काजी शाह चिड़ीभीजी थाना बेलदंगा तथा विकास उर्फ गयासुदीन (35) पुत्र वजीर अली निवासी काजी साह चिडीभीजी थाना बेलदंगा जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी छिनैती के विभिन्न कम्पनियों के 369 अदद एण्ड्राएड, मल्टीमीडिया, की-पैड फोन व टेबलेट बरामद किये गये। एसपी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग सस्ते दाम पर उत्तर प्रदेश में चोरी, छिनैती के मोबाइल फोन खरीदते हैं। उसके पार्ट्स को अलग कर पश्चिम बंगाल में पुनः असेम्बल कर साइबर अपराध में लिप्त गिरोह के सदस्यों को महंगे दामों में बेंच दिया जाता है। गिरोह के सदस्य इन असेम्बल किए गए मोबाइल फोन का उपयोग करके राज्य के बाहर सुदूरवर्ती प्रदेशों में कॉल करके व भिन्न-भिन्न तरीकों से कम पढ़े लिखे लोगों के बैंक डिटेल की जानकारी करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। उन्होंने बताया कि इनकी बरामदगी के लिए दूरस्थ राज्यों की पुलिस के पश्चिम बंगाल के मध्य पूर्व में स्थित इस जिले में पहुंचने की संभावना कम होती है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 411, 413, 414, 419, 420 व 66, 66बी आईटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलाकान्त त्रिपाठी, उप निरीक्षक सर्वजीत गुप्ता, साइबर सेल के आरक्षी द्वय हरि ओम टण्डन व मनीष कुशवाहा आदि शामिल रहे।
यह भी पढें : योगी राज में गोकशी की FIR लिखाने माह भर दौड़ी महिला, अब मिला न्याय
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310