Gonda : समारोह पूर्वक बांटा गया वार्षिक परीक्षाफल
संवाददाता
गोंडा। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय के श्रीराम सभागार में समारोह पूर्वक परीक्षा फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उसे हासिल करने के लिए आगे बढ़ते जाएं। जीवन में सफल बनने के लिए सर्वाधिक आवश्यक है एक निर्धारित लक्ष्य। लक्ष्य किसी भी रूप में हो सकता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस लक्ष्य को लेकर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम को विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर पदमनाथ पांडेय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं सिपाही लाल यादव, पंकज वर्मा, सुधांशु शुक्ला, अंजली यादव, सूरज मिश्रा, शुभम रावत, वंदना पांडेय, गायत्री यादव, अनुज कुमार शुक्ला आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के डॉ पवन प्रताप सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, आनंद कुमार पांडेय, एम एच अंसारी, चंद्रशेखर, राजेश चंद पांडेय, रघुनाथ द्विवेदी, मनीष सिंह, पवन कुमार सिंह, पंकज सिंह बाबा, मोहम्मद यूनुस, कुँवर भगवती सिंह, अमित वर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!