Gonda : समाधान दिवस में शिकायतों का अम्बार, निस्तारण के आदेश

संवाददाता

गोंडा। शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील तरबगंज में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील तरबगंज में कुल 222 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 13 प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर ही किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी भी करें। इसके साथ ही पूर्व में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने तहसील तरबगंज में जनसुनवाई के दौरान कृषि विभाग के किसानों को ऊर्द, अरहर, धान, मक्का आदि बीजों के किट का वितरण किया। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील तरबगंज के तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल भी लगाए गए जिसका जिलाधिकारी ने जाकर सभी स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की। और कहा कि इसी प्रकार सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि इसका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक जरूर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, डीसी एनआरएलएम एनवी सविता, उपनिदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : जब DM ने खड़ाऊं राज पर कसा तंज, जानें क्या कहा?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!