Gonda : समय से लेना है पेंशन तो तुरंत कर लें यह काम

मात्र 44 फीसद वृद्धावस्था पेंशनर्स ने कराया आधार सत्यापन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के विधवा और वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है। किसान सम्मान निधि योजना की तरह इन लाभार्थियों को भी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अपना ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। ऐसा हो जाने से लाभार्थी को हर महीने पेंशन दी जा सकेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी बताते हैं कि किसान सम्मान निधि में बड़ी संख्या में अपात्र लाभार्थियों के सामने आने के बाद कृषि विभाग द्वारा कराई जा रही ई-केवाईसी के तर्ज पर अब समाज कल्याण और महिला कल्याण विभाग ने भी केवाइसी कराने का निर्णय लिया है। इन दोनों विभागों की वृद्धावस्था और निराश्रित व विधवा महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी करवाया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत लाभार्थी के आधार कार्ड, उसके पैन और बैंक खाते को जोड़ा जा रहा है। ई-केवाईसी पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितने अपात्र लाभार्थी हटाए गये। चौधरी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन योजना में जिले में कुल 125237 लाभार्थी हैं। इनमें से 55649 का आधार सत्यापन हो चुका है, जो कुल संख्या का 44.43 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारियों से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से पेंशनर्स को आधार सत्यापन के लिए प्रेरित करें। ऐसा न करने से लोगों को समय से पेंशन मिलने में असुविधा हो सकती है।

यह भी पढें : साइबर अपराध गिरोह से जुड़े पांच गिरफ्तार, 369 मोबाइल बरामद

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!