जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि जिले के नगवा ग्राम पंचायत निवासी माता दीन शुक्रवार को परिजनों व रिश्तेदारों के साथ एक बच्चे का मुंडन कराने के लिए स्कार्पियो से अयोध्या गए थे। दोपहर बाद घर लौटते समय गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के सहिबापुर के पास स्कार्पियो व एक ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। परिणाम स्वरूप स्कार्पियो में सवार माता दीन (50), रानी देवी (40) और श्लोक (07) की मौत हो गई है। इसके साथ ही मोहिनी मिश्रा (28), नेहा मिश्रा (45), प्रीति तिवारी (30), हिमेश (28), आदर्श पांडेय (22), लक्ष्मी तिवारी (21), रोली तिवारी (14) और अंशिका पांडेय (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया! सभी घायलाें को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में तहरीर प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढें : एक छोटी से टिप्पणी कर चुनाव हार गए थे अटल बिहारी!
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com