Gonda : शासन ने जिले को सराहा, योग दिवस में गाड़ा था झंडा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्कृष्ट आयोजन के लिए प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में स्थान बनाने पर आयुष विभाग की तरफ से शुक्रवार को डीएम व एसपी को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सराहनीय आयोजन किया, जिसकी प्रदेश स्तर पर प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश रैंकिंग में गोंडा जिला प्रदेश के पांच उत्कृष्ट जिलों में शामिल किया गया। छोटे जिलों में गोंडा अकेला जनपद है। जिले की इस उपलब्धि पर आयुष विभाग की तरफ से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, चिकित्साधिकारी डॉ. शिव प्रताप वर्मा, योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी, वरिष्ठ लिपिक ओम प्रकाश सिंह एवं कनिष्ठ लिपिक अखिलेश कुमार द्वारा आज डीएम एवं सीडीओ को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। योगाचार्य ने कहा कि जनपद के सभी विभागों के समन्वित प्रयास से यह उपलब्धि संभव हो सकी है।

यह भी पढें : … तो इसलिए निरस्त हो गया रक्षाबंधन अवकाश!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310