Gonda : शर्मा से मिले विनय द्विवेदी, कहा इटियाथोक को नपं बनाओ

प्रदीप पांडेय

गोंडा। जिले के इटियाथोक को नगर पंचायत बनाने सहित विभिन्न बिजली समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की है। दरअसल, हाल में ही मेहनौन विधानसभा के धानेपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के बाद और इटियाथोक का नाम इस सूची से गायब होने के बाद क्षेत्र में बड़ा हो हल्ला हुआ। इटियाथोक क्षेत्र के अनेक लोगो ने सोशल मीडिया पर भी इस बाबत अपनी अपनी आपत्ति जताई और लोगो ने इटियाथोक को भी नगर पंचायत बनाये जाने की मांग उठाई। मीडिया में भी यह खबर प्रमुखता से चलाई गई। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने एक बार पुनः इटियाथोक को नगर पंचायत बनाने का प्रयास शुरू किया है। विधायक ने इसी के क्रम में 27 जुलाई को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से भेंटकर धानेपुर को नगर पंचायत बनाये जाने पर आभार प्रकट किया तथा मंत्री जी से इटियाथोक को भी नगर पंचायत बनाने के बाबत आग्रह किया। साथ ही विधायक ने क्षेत्र की विद्युत संबंधी विभिन्न समस्यायों से उन्हें अवगत कराकर उनके निराकरण की मांग उठाई। विधायक की बातों को मंत्री ने गौर से सुना और इटियाथोक को भी शीघ्र नगर पंचायत घोषित करने सहित समस्त विजली समस्याओं के यथोचित निराकरण का आस्वाशन दिया। आपको बता दे कि बीते कई वर्षो से इटियाथोक को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने के लिए स्थानीय व्यापारियों सहित अन्य संगठनों ने कई बार संघर्ष किया। जनप्रतिनिधियों ने भी यहां की जनता को इस बाबत पूर्व में आस्वाशन दिया था। हाल में ही जब जिले की तीन ग्राम पंचायत धानेपुर, बेलसर और तरबगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिला और इटियाथोक का नाम गायब रहा तो लोगो मे नाराजगी देखी गई। यहां के स्थानीय लोगो का कहना है कि लगभग समस्त मानकों को पूरा करने वाले इटियाथोक कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा नही मिला जो काफी खेद का विषय है। इस बाबत भाजपाइयों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने पूर्व में इटियाथोक और धानेपुर को नगर पंचायत बनाये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा था, किंतु किसी वजह से इटियाथोक का नाम कट गया। ऐसे में एक बार क्षेत्रीय विधायक ने मंत्री महोदय से मिलकर लोगो के मन की बात और पीड़ा उन्हें बताई है। अब देखना यह है कि विधायक का यह कदम कितना कारगर साबित होता है।

यह भी पढें : इस डाक्टर ने निकाला 65 वर्षीय महिला के पेट से 7.5 Kg का ट्यूमर!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!