Gonda : विटामिन ‘ए’ पिलाएं, बच्चों को रतौंधी व कुपोषण से बचाएं

नौ माह से पांच साल के बच्चों को हर बुधवार व शनिवार को दी जाएगी यह खुराक

जिला महिला चिकित्सालय में डीएम ने किया सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने जिला महिला अस्पताल परिसर से विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉ. टीपी जायसवाल व महिला अस्पताल की अधीक्षिका डॉ0 सुषमा सिंह समेत स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारियों के साथ फीता काटकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि महीने भर के इस कार्यक्रम में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक एएनएम द्वारा हर बुधवार और शनिवार को पिलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विटामिन ए की खुराक पिलाने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और रतौंधी व कुपोषण से बचाव होता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक जरूर पिलाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त प्रयास से 30 अगस्त तक बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी। जनपद के नौ माह से पांच वर्ष तक के चार लाख 55 हजार 124 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात 409 एएनएम को शत-प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए से आच्छादित किये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढें : Gonda Capsule : 70 लाख का फिरौती मांगने वाला धरा गया

सीएमओ ने कहा कि एएनएम द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में हर बुधवार और शनिवार को आशा, आशा संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएनडी) छाया शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (छाया यूएचएनडी) सत्रों का आयोजन कर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को विटामिन ए आच्छादन में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाये। इस बात का जरूर ध्यान रखा जाए कि सत्र पर एक समय में दस से अधिक बच्चे एकत्रित न हों। आशा द्वारा लाभार्थियों को कुछ अंतराल पर ही सत्र पर बुलाया जाए। टीकाकरण सत्र पर प्रत्येक बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए हर बार एक नई चम्मच की व्यवस्था की जाये और एएनएम द्वारा हर बार खुराक पिलाने के बाद अपने हाथों को सैनेटाईज किया जाये, जिससे कोरोना फैलने का खतरा कम रहे। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि विटामिन-ए सम्पूर्ण कार्यक्रम, टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है, जो प्रतिवर्ष दो चरणों में आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित करना, बाल मृत्यु दर में कमी लाना तथा रतौंधी एवं कुपोषण से बचाव के साथ-साथ बच्चों को पोषणयुक्त आहार दिए जाने के प्रति जनजागरुकता फैलाना है। इस अवसर पर इंचार्ज डीपीओ (आईसीडीएस) धर्मेन्द्र गौतम, डीसीपीएम डॉ. आरपी सिंह, एआरओ अरुण श्रीवास्तव, एसएमओ डॉ. विनय डांगे, डीएमसी शेषनाथ सिंह, डीएआईओ अरविन्द कुमार, डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर इंचार्ज पंकज तिवारी, चाई संस्था के सतेन्द्र कुमार व मुख्य सेविका ममता सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढें : दुष्कर्म से जन्मे बेटे ने मां को 27 वर्ष बाद दिलाई न्याय, लिखाई FIR

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!