Gonda : वर्षा सिंह ने साझा किया LBS को सर्वश्रेष्ठ कालेज बनाने का रोडमैप

अक्टूबर 2022 में होगा पूर्व छात्र सम्मेलन, अभिभावक-शिक्षक संवाद के लिए होगी पीटीएम

साइंस कैम्पस में बनने वाले नए भवन में चलेंगी सभी प्रोफेशनल कोर्सेज की कक्षाएं

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीलाल बहादुर शास्त्री के नाम पर संचालित मण्डल मुख्यालय का इकलौता महाविद्यालय नित नूतन ऊंचाइयों को प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। कालेज के योग्य प्राचार्य तथा शिक्षकों को साथ लेकर हम आने वाले चार वर्ष में कालेज का नाम देश के प्रमुख महाविद्यालयों में शामिल कराने के लिए संकल्पित हैं। हमारा प्रयास है कि देश के प्रधानमंत्री ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की धरती पर आकर यहां की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसके उलट 2027 के विधानसभा चुनाव के प्रचार में वे जब यहां की धरती पर उतरें, तो उनके श्रीमुख से अनायास ही निकल जाय कि शिक्षा के मामले में एलबीएस कालेज का कोई मुकाबला नहीं है। यह बात कालेज प्रबंध समिति की ऊर्जावान उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने ललिता शास्त्री सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कालेज में शुरू किए सभी प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए साइंस कैम्पस में एक नया भवन बनकर लगभग तैयार है। इनकी सभी कक्षाएं एक छत के नीचे एक ही जगह पर संचालित होंगी। हम इस बात के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं कि एक साल बाद प्रोफेशनल कोर्सेज का पहला बैच तैयार होने के बाद देश की नामी-गिरामी कम्पनियों को लेकर हम परिसर में आएं और यहां की प्रतिभाओं का न केवल देश की बड़ी एवं प्रतिष्ठित कम्पनियों में, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में काम करने वाली कम्पनियों में उनका प्लेसमेंट कराएं। उन्होंने कहा कि मेरा यह हवा-हवाई दावा नहीं है। इसकी शुरुआत मैंने पिछले साल से ही कर दी है, जब इस कालेज की ग्रामीण परिवेश की दो लड़कियों का प्लेसमेंट एक मल्टीनेशनल कम्पनी में कराया था। उनमें से एक पदोन्नति पाकर अपने कैरियर की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा चुकी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों लड़कियों की मेहनत, लगन, निष्ठा एवं मेधा को देखते हुए उस कम्पनी के एचआर विभाग ने मुझे फोन करके यहां के और भी छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट का आफर दिया है। उन्होंने बताया कि हम गोंडा की खोई हुई प्रतिभा को पुनः वापस लाना चाहते हैं। इसके लिए कालेज के पुरातन छात्रों को भी हम एक मंच प्रदान कर रहे हैं। आगामी अक्टूबर माह में पुरातन छात्र छात्राओं को हम यहां बुलाकर कालेज के बच्चों से मुलाकात कराना चाहेंगे, कि वे भी कभी इन छात्र छात्राओं की भांति यहां के सामान्य विद्यार्थी थे, किन्तु आज देश के विभिन्न हिस्सों में उच्च सरकारी पदां के साथ ही अलग-अलग सेवा क्षेत्रों में अपनी योग्यता एवं प्रतिभा की बदौलत जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके साथ ही विभागवार अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) शुरू कराने के लिए भी हम प्रयासरत हैं।

प्राचार्य की अगुवाई में चल रही नैक की तैयारी

उन्होंने बताया कि नेशनल एससेमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) रेटिंग के विशेषज्ञ प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हमने रेटिंग की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिससे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुदान प्राप्त करके कालेज को ऊंचाई पर पहुंचाया जा सके। नए प्राचार्य के कार्यभार ग्रहण करने के बाद इस दिशा में कालेज ने काफी काम किया है। नेशनल सेमिनार्स, स्मार्ट क्लासेज, कम्प्यूटराइज्ड शोध केन्द्र और ई-लाइब्रेरी समेत अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। कालेज परिसर में एचडीएफसी बैंक की सबसे बड़ी शाखा की शुरुआत हो चुकी है। एसबीआई का कियास्क भी जल्द ही परिसर में खुलने जा रहा है। छात्र-छात्राओं के लिए परिसर में कैंटीन सुविधा शुरू की गई है। सभी परिसरों को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तथा वाई-फाई से युक्त बनाने की तैयारी है। यह सब कार्य नैक रेटिंग के मद्देनजर हो रहा है। हमारा प्रयास है कि चालू शिक्षा सत्र में हम नैक रेटिंग के प्रत्येक पैरामीटर को पूरा करते हुए कम से कम ‘ए’ या उससे उच्च ग्रेड प्राप्त करें। इसके लिए छात्र छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही योग, स्वास्थ्य, वेलनेस, स्पोर्टर्स, कल्चर, साइंस आदि क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। वर्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं के हित में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि खेल पर फोकस करने के लिए कालेज में हम एक कोच नियुक्त करने जा रहे हैं। साथ ही यहां प्रवेश लेने वाले बच्चों को हम सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत आच्छादित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सत्य सरोज फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को छात्र वृत्ति दिए जाने की घोषणा की। उपाध्यक्ष ने कहा कि अभी पिछले महीने कालेज के 25 शिक्षक एक साथ पदोन्नति पाकर प्रोफेसर बने हैं। अब इस वर्ष से हमारे कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर ही नहीं, उच्चतम शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव रखने वाले ‘प्रोफेसर’ पदनामधारी शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे। किसी कालेज के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। सभी कक्षाओं में मेधावी किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक निःशुल्क कोचिंग तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देने की भी हमारी तैयारी कर रहे हैं। इस कार्य में हम विशेषज्ञों के अलावा कालेज में आयोग से चयनित होकर इसी वर्ष आए आधा दर्जन असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवाएं भी ली जाएंगी।

इन विषयों में चलेंगी सेल्फ फाइनेंस की कक्षाएं

उन्होंने बताया कि स्नातक और परास्नातक स्तर पर सभी विषयों की पढ़ाई अब वर्ष वार न होकर सेमेस्टर वार होगी। विश्वविद्यालय से इस सम्बंध में आदेश जारी हो चुके हैं। स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया सीबीएसई के परीक्षाफल के उपरान्त शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कालेज में बीएसएसी गृह विज्ञान (60), बीबीए (60), बीसीए (60), एमए डिफेंस (50), एमए भूगोल (50), एमए मनोविज्ञान (50), एमए समाज शास्त्र (80), एमकाम (80), एमएससी बाटनी (38), एमएससी फिजिक्स (38), एमएससी जूलोजी (38), एमएससी केमिस्ट्री (50), एमएससी मैथ्स (80), बीएससी कृषि (300) विषयों में सेल्फ फाइनेंस के कोर्स संचालित होंगे। कई अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रमों के मेमोरण्डम आफ अण्डरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन हो रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से आनलाइन होगी। केवल वरीयता सूची में नाम आने के बाद कालेज में छात्र छात्राओं के अभिलेखों का सत्यापन एवं शुल्क जमा करने का काम होगा। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व उन्हें महाविद्यालय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी, जिम्मेदारी मिलने के बाद वह लगातार ऐसा प्रयास कर रही है कि इस महाविद्यालय की गरिमा बढे और यहां शिक्षण गतिविधियों के साथ-साथ अन्य सहगामी क्रियाकलाप भी चलें, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल सके। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एक ऊंचे स्तंभ पर तिरंगा स्थापित किया जाएगा, जो महाविद्यालय की एक पहचान बनेगा। वही मुख्य द्वार के समीप ही संविधान की प्रतिकृति भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोंडा जनपद को आईटी हब बनाने का प्रयास किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कालेज परिसर में आने वाले प्रत्येक छात्र छात्रा के लिए वेशभूषा निर्धारित है। उन्हें उसका पालन करना अनिवार्य है। इस दौरान महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘वागर्थ’ का भी विमोचन किया गया। प्रेसवार्ता में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह, सदस्य रवि चंद्र त्रिपाठी, महाविद्यालय के निवर्तमान मुख्य नियंता प्रो. जितेंद्र सिंह, निवर्तमान मीडिया प्रभारी प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र मौजूद रहे।

यह भी पढें : हद से ज्यादा लापरवाही! पूर्व थानाध्यक्ष समेत पांच निलंबित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!