Gonda : अन्ततः वन स्टाप सेंटर की मेहनत लाई रंग

हफ्ते भर से गुम वृद्ध महिला को मिला अपना परिवार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में पुलिस विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर के विशेष प्रयास से करीब एक सप्ताह से अधिक समय से अपने परिवार से बिछुड़ गई एक वृद्ध महिला को आज उसके पति के हवाले किया गया। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि भूली-भटकी महिलाओं व लड़कियों की मदद के लिए जिले में वन स्टाप सेंटर संचालित किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार महिला उपनिरीक्षक मंजू यादव यहां की प्रभारी हैं। बीते 10 जुलाई को रात्रि करीब 12ः30 बजे पीआरवी संख्या 861 के माध्यम से थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मथुरा सदानंद से नजमा नामक एक मानसिक रूप से बीमार महिला को वन स्टॉप सेंटर पर लाकर संरक्षित किया गया था। वह बोली भाषा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लग रही थी और बार-बार बिजनौर का नाम ले रही थी।
एएसपी ने बताया कि एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर वन स्टाप सेंटर की प्रभारी उप निरीक्षक ने जिला अपराध शाखा बिजनौर को उसकी फोटो भेजकर गुमशुदगी के बारे में जानकारी प्राप्त की। काफी प्रयास के बाद पता चला कि वह बिजनौर जिले के थाना हल्दौर अन्तर्गत झालू कस्बा की रहने वाली है। महिला की शादी बरेली में हुई है। बाद में बरेली जिले से सम्पर्क करने पर पता चला कि इज्जत नगर थाने की रहने वाली यह महिला बीते पांच जुलाई को अपने घर से कहीं भटक गई थी, तब से उसका परिवार के लोगों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। उसके पति जहीरुद्दीन द्वारा इज्जत नगर थाने में गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस प्रकार से गोंडा वन स्टाप सेंटर अन्ततः उसके पति से सम्पर्क करने में कामयाब हो गया। गुमशुदा नजमा का पति जहीरुद्दीन खान पुत्र जाफर खान निवासी असलम कॉलोनी थाना इज्जत नगर बरेली बुधवार को गोंडा कोतवाली नगर स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंचा। यहां की प्रभारी ने पूरी छानबीन के उपरांत नजमा को उसके पति जहीरुद्दीन की सकुशल सुपुर्दगी में देते हुए रोडवेज बस स्टॉप पर ले जाकर उन्हें बरेली जाने वाली बस पर बैठा दिया। अपनी पत्नी नजमा को पाकर उसका पति जहीरुद्दीन काफी प्रसन्न था। बता दें कि जहीरुद्दीन भी शारीरिक रूप से विकलांग है चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है। बताया जाता है कि कोतवाली देहात के उप निरीक्षक अवनीश शुक्ला ने वन स्टाप सेंटर पर रहने के दौरान गुमशुदा महिला के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। इन्हीं के हल्के से उपरोक्त गुमशुदा महिला को वन स्टॉप सेंटर लाया गया था। वन स्टाप सेंटर के जिन कर्मियों ने इसमें अपनी महती भूमिका अदा की, उनमें महिला आरक्षी गण नीलम सिंह, सोनी वर्मा, उमा मौर्या, रीना वर्मा, राम लली तथा केस वर्कर स्वाती पाण्डेय व स्टाफ नर्स कृष्णावती शामिल हैं। एएसपी ने सभी कर्मचारियों के कार्य कुशलता की सराहना की है।

यह भी पढें : बाइक टकराने से नाराज दारोगा ने युवक पर तानी पिस्टल, निलम्बित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!