जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को पीएसी के एक आरक्षी से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते प्लाटून कमांडर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। देवीपाटन मंडल के एंटी करप्शन थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के ककराही निवासी रूपेंद्र राव 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। उनके विरुद्ध ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने से सम्बंधित एक विभागीय कार्यवाही प्रचलित थी। इसे खत्म कराने को लेकर वह पिछले दिनों अपने प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह से मिला था, तो उन्होंने कार्यवाही को खत्म कराने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित ने एंटी करप्शन थाने में इसकी शिकायत की। बुधवार की शाम एंटी करप्शन की टीम ने कुशीनगर जिले के सिरसिया निवासी प्लाटून कमांडर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और रिश्वत देने के लिए पीड़ित आरक्षी को प्लाटून कमांडर के पास भेजा। प्लाटून कमांडर द्वारा पीएसी कैंटीन के बाहर आरक्षी से रिश्वत प्राप्त करते ही एंटी करप्शन टीम ने उन्हें धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढें : गोंडा-अयोध्या मार्ग पर यमराज का डेरा!
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com