Gonda : रिश्वत मांगने का आरोपी विद्युत अवर अभियंता निलम्बित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अन्तर्गत धानेपुर में तैनात अवर अभियंता अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। मध्यांचल के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खरगौत ने आज यह कार्रवाई की। बताते चलें कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में ‘सम्भव‘ पोर्टल पर आई जन शिकायतों की वर्चुअल सुनवाई की थी। इस क्रम में उन्होंने जांच करवाकर पांच अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश एमडी को दिया था। इसमें विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ, मनकापुर के अधीन धानेपुर में कार्यरत अवर अभियंता अजय कुमार भी शामिल थे। उनके विरुद्ध सम्भव पोर्टल पर महमूद अखार खां नौवागांव पोस्ट देवरिया अलावल बग्गी रोड धानेपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विद्युत कनेक्शन संयोजन निर्गत किये जाने के लिए उन्होंने रिश्वत की मांग की थी। प्रकरण की अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ मनकापुर से जांच कराई गई, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने पर जेई अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। निलम्बन अवधि में वह मुख्य अभियन्ता (वितरण ) बरेली क्षेत्र बरेली कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। उन्हें नियमानुसार अनुमन्य जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। आपके प्रिय पोर्टल ‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ ने ‘गोंडा के एक जेई समेत पांच अभियंताओं पर होगी कार्रवाई’ शीर्षक से बुधवार को ही खबर प्रसारित की थी कि गोंडा के एक अवर अभियंता समेत प्रदेश के पांच अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।

error: Content is protected !!