Gonda : मेंहदी प्रतियोगिता में ज्योति, गुलशन व प्रियांशी ने किया टाप
सावन पर्व के उपलक्ष्य में एलबीएस में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
संवाददाता
गोडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की ज्योति पांडेय तथा इसी कक्षा की कु. गुलशन ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी प्रथम वर्ष की प्रियांशी ने तृतीय तथा बीकाम प्रथम वर्ष की कोमल सिंह ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में करीब पांच सौ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कालेज के सभागार में मिशन शक्ति अभियान के तहत सावन पर्व के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएड़ विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. चमन कौर इसकी संयोजक थीं। उन्होंने कालेज के सभी प्राध्यापकों की पत्नियों को इसमें प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया था।

इस मौके पर अपने सम्बोधन में संज्ञा पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे महाविद्यालय परिवार को एक सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण उदाहरण है। अवध पब्लिक स्कूल की प्रबंधक उर्मिला शुक्ला ने कहा कि इस तरह के उत्सव छात्रों में छुपी प्रतिभाओं को बाहर आने का मौका देते हैं। शालिनी अग्रवाल ने कहा कि सावन के पर्व में इससे अच्छा उत्सव कोई हो ही नहीं सकता। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अमन चंद्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकों के परिवारों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिला। डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि इस भौतिकवादी युग में जब समाज बिखर रहा है, तब इस तरह के कार्यक्रम सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डा. शशि बाला, डॉ रंजना, डॉ नीलम छाबड़ा, निहारिका तिवारी, राजलक्ष्मी, डॉ स्मिता सिंह, डॉ स्मृति, डॉ मनीषा पाल, डॉ शैलजा सिंह, डॉ दीप्ति सिंह, डॉ पूजा यादव, डॉ पल्लवी, डॉ संध्या सिंह, सरोजिनी, मोहिना खातून आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : जुलूस से जाम नहीं होगी पूरी सड़क, जानें डीएम ने और क्या कहा

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310