Wednesday, July 9, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : मुसलमानों से मिलना गुनाह नहीं-बृजभूषण

Gonda : मुसलमानों से मिलना गुनाह नहीं-बृजभूषण

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि मेरा टिकट सिर्फ आप लोगों की वजह से घोषित नहीं हो रहा है। हम भारतीय जनता पार्टी से तो बड़े नहीं है। हो सकता हो कि मेरे टिकट के पीछे पार्टी की कोई रणनीति हो। सोमवार की देर शाम सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह के चचेरे भाई स्व. कुंवर विक्रम सिंह के त्रयोदशाह संस्कार में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह उनके आवास पर पत्रकारों से रूबरू थे। दिल्ली से आज शाम हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचकर हनुमान गढ़ी का दर्शन करके वह सड़क मार्ग से मनकापुर पहुंचे थे। उनके आवास ‘मंगल भवन’ पहुंचकर उन्होंने शोकाकुल परिवार से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि पिछले दिनों उनका हृदयाघात से निधन हो गया था। मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने अब तक टिकट घोषित न होने का ठीकरा पत्रकारों पर ही फोड़ते हुए कहा कि टिकट की चिंता मेरी है। आप लोगों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप परेशान मत हों। मेरे टिकट की घोषणा में आप लोगों की वजह से ही विलम्ब हो रहा है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों से मुलाकात करना और ईद मनाने उनके घर जाना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति को हिंदू मुस्लिम पर लेकर मत जाइए। मैंने कभी धर्म और मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे 1989 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था। मैं एक ऐसा आदमी हूं, जिसकी गिरफ्तारी सीबीआई ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद सबसे पहले की थी। उन्होंने कहा कि उस समय भी मैं मुसलमान के यहां जाता था और आज भी जा रहा हूं। स्व. मुलायम सिंह यादव जी के जिंदा रहने तक हमारा उनका बहुत अच्छा संबंध था। उन्होंने पत्रकारों से अपील किया कि हर बात को राजनीति से जोड़कर मत देखिए। मैं समाज को जाति, धर्म और सम्प्रदाय में बांटकर राजनीति नहीं करता हूं।

यह भी पढें : छह लाख नकद व दो किलो चांदी सीज

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular