Gonda : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

प्रदीप पांडेय

गोंडा। जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के सभी चारो पीएचसी पर रविवार को शाशन के निर्देश पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यहाँ आये हुए क्षेत्रीय मरीजों को इसका लाभ मिला। इस दौरान क्षेत्र के सभी चारो पीएचसी सदाशिव, बाबागंज, जानकी नगर और तकिया मनोहरजोत में आयोजित स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों की निशुल्क जांच हुई और दवाइयां दी गईं। स्वास्थ्य मेले में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही व बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने सहित फाइलेरिया, टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की निशुल्क सेवाएं दी गईं। इस दौरान संचारी रोगों के बारे में लोगो को बताया गया एवं डेंगू बुखार, मलेरिया, चिकिनगुनिया, टाइफाइड आदि बीमारियो की जानकारी दी गई साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों को टीकाकरण के साथ जांच व दवा वितरण निशुल्क हुवा। इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर मेराज एवं बीपीएम एस0पी0 द्विवेदी ने सदाशिव व जानकीनगर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का जायजा लिया। इस दौरान सभी व्यवस्थाओ का अवलोकन किया व अभिलेख देखे और जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डाक्टर मेराज ने बताया कि जानकीनगर में एएनएम संजू तिवारी व सदाशिव में एएनएम पूजा मौर्या अनुपस्थिति रही, जिनसे जबाब तलब किया गया है। इटियाथोक सीएचसी में तैनात आरसीएच आपरेटर गुंजन सिंह ने बताया कि सभी जगह कुल मिलाकर 193 मरीजो को सेवा दी गई।

यह भी पढें : अब पुलिस के चाल, चरित्र और चेहरे में दिखेगा बदलाव

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!