Gonda : महिला मित्र के बर्थडे पार्टी में लहराई नंगी तलवार, हुआ गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर नगर के बीचोबीच स्थित बने ऐतिहासिक पार्क में नंगी तलवार लहराकर महिला मित्र का जन्म दिन मनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक के पास से घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की शाम को गांधी पार्क में कुछ युवक दिव्या नामक अपनी महिला मित्र का जन्म दिन मना रहे थे। इस दौरान उन्होंने नंगी तलवार का प्रदर्शन किया और बाद में इसका वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रकरण एसपी आकाश तोमर के संज्ञान में आने पर उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस ने तलवार का प्रदर्शन करने वाले युवक की पहचान कर उसके खिलाफ नगर कोतवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गांधी पार्क में जन्म दिन मनाने के दौरान नंगी तलवार लहराने वाले युवक मोहित साहित्या के पास से तलवार बरामद करते हुए गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढें : साइबर अपराध गिरोह से जुड़े पांच गिरफ्तार, 369 मोबाइल बरामद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310