Gonda : भाजपा सांसद ने किया सरकार व अधिकारियों के खिलाफ धरने का ऐलान
15 जुलाई को ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख संग देंगे कलेक्ट्रेट में धरना
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपनी ही सरकार और अधिकारियों पर हमला बोलते हुए आगामी 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में सहयोगी जन प्रतिनिधियों के साथ मौन धरने पर बैठने का ऐलान किया है। इससे पूर्व उन्होंने पार्टी के स्थानीय सांसद और विधायक को आड़े हाथों लेते हुए उन पर राजनीतिक वर्चस्व के लिए जिले के छपिया थाना निवासी एक युवक की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया था।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेसबुक‘ पर सोमवार को पोस्ट किए गए अपने वक्तब्य में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है, ‘भोलू सिंह की हत्या के बाद मैं एक जुलाई 2022 को उनके घर गया था। पीड़ित परिवार का मांग पत्र मैंने सात जुलाई क़ो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर उन्हें सौप दिया है। मुझे उम्मीद है पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री जी से न्याय मिलेगा। इसके साथ ही सरकार और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आगामी 15 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों (ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख) के साथ मैं एक घंटे के मौन धरने पर बैठूंगा। धरने के बाद पीड़ित परिवार का मांग पत्र व चुने हुए प्रतिनिधियों की समस्याओं का ज्ञापन कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी की सामूहिक उपस्थिति में दिया जाएगा। साथ ही इन अधिकारियों से जन हित की समस्याओं एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के उत्पीड़न पर भी विस्तार से चर्चा भी होगी।’ सांसद की इस पोस्ट के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। राजनीतिक हल्कों में इसे वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। बताते चलें कि बीते एक जुलाई 2022 को जिले के छपिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तांबेपुर गांव की प्रधान श्रीमती ईश्वरवती के युवा पुत्र दुर्गेश सिंह उर्फ भोलू (23) को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी ही पार्टी के सांसद, विधायक तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने मंच से ऐलान किया था कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं हमला तो 15 दिन के बाद वह सभी से हिसाब किताब चुकता करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने क्षेत्रीय भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक प्रभात वर्मा के साथ ही देवीपाटन मण्डल के आयुक्त, जिले के एसपी, मनकापुर के सीओ और स्थानीय थाने की पुलिस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने जिला पुलिस को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में बंधुआ मजदूर के रूप में काम करने का आरोप लगाया था। इसके तीसरे दिन ही जिले के एसपी संतोष कुमार मिश्र का गैर जनपद तबादला हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दोषी लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने पीड़ित परिवार पर दबाव डालकर तहरीर बदलवाया है। उन्होंने खुली चेतावनी दी थी कि यदि 15 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वह आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होंगे। बताते चलें कि बीते जून माह के अंतिम सप्ताह में गांव के बाहर भण्डारे के दौरान भोलू सिंह नामक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में मृतक के भाई राहुल सिंह ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के इशारे पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तीन अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी थी, किन्तु बाद में पुलिस ने मृतक की पत्नी से दूसरी तहरीर लेकर विधायक का नाम हटवा दिया था तथा इसी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
यह भी पढें : वकीलों ने खत्म की हड़ताल, किन्तु तहसील की अदालतें रहेंगी वहिष्कृत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310