Gonda : बढ़ रहा है कोरोना, पात्र हैं तो जल्द लगवाएं प्रीकाशन डोज-CMO

20.47 लाख लोगों में से अब तक मात्र 61 हजार ने ही लगवायी प्रीकॉशन डोज

30 सितम्बर तक सभी सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर निःशुल्क लगेगी प्रीकॉशन डोज

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देश में नए सिरे से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने 18 से 59 साल के लोगों को कोविड टीके की मुफ्त एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) देने का फैसला करते हुए 15 जुलाई से विशेष अभियान चलाया है। यह अभियान आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ की तर्ज पर कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के रूप में चलाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि 75 दिवसीय इस अभियान में सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके की एहतियाती डोज मुफ्त लगायी जा रही है, लेकिन 27 जुलाई तक, जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु के 20.47 लाख पात्र लाभार्थियों में से लगभग 61 हजार लोगों ने ही एहतियाती डोज लगवाई है, जो लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण कराने की ग्राफ को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान को शुरु हुए लगभग 18 माह हो चुके हैं। इतने दिनों में 24.67 लाख लोगों को पहली डोज लगा दी गयी है तथा 23.71 लाख लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई तक जनपद में 18 से 59 साल तक के तीन लाख 26 हजार छः व्यक्ति एहतियाती डोज के ड्यू चिन्हित किये गए हैं, जिनका सेकेंड डोज लगने के बाद छः माह से अधिक समय हो गया है। सीएमओ ने इस सभी पात्र व्यक्तियों से अपने निकटतम सरकारी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर यथाशीघ्र टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण में लापरवाही बिल्कुल न करें। गम्भीर रूप से बीमार पड़ने, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु से बचाने में टीके की एहतियाती डोज अच्छी तरह से काम कर रही है। एहतियाती डोज लगने के बाद व्यक्ति कोविड संक्रमण से और अधिक सुरक्षित हो जाता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने कहा कि कोरोना वायरस से छिड़ी जंग अभी खत्म नहीं हुई है। टीकाकरण में फिर से दम दिखाना है तभी हम कोरोना से जीत पाएंगे। टीकाकरण से ही संक्रमण के फैलाव में कमी आई है। हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने परिवार, रिश्तेदार, घर के आसपास जिन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित हो सके। टीके से कोई खतरा नहीं है, जिन्होंने अभी तक एहतियाती डोज नहीं ली है, ऐसे सभी लोगों से मैं अपील करता हूं कि आज ही टीकाकरण कराएं। जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी अरविन्द कुमार ने कहा कि कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। टीकाकरण से इसकी रफ्तार को रोका जा सकता है। लिहाजा जनपदवासियों से अपील है कि जिन लोगों ने अभी तक करोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण नहीं कराया है, वह लोग टीकाकरण जरूर कराएं। साथ ही बचाव के अन्य जरूरी उपाय भी अपनाएं।

यह भी पढें :  ये 15 दारोगा बने निरीक्षक, कंधे पर SP ने लगाया स्टार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!