Monday, November 17, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda : बिजली विभाग के अवर अभियंता 18 जुलाई से करेंगे हड़ताल

Gonda : बिजली विभाग के अवर अभियंता 18 जुलाई से करेंगे हड़ताल

डुमरियाडीह केन्द्र के जेई के साथ अभद्रता की तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। बिजली विभाग के अवर अभियंताओं ने वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा तीन दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज न किए जाने पर सोमवार से शासकीय कार्य से विरत रहकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया है। राज्य विद्युत् परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के क्षेत्रीय सचिव रामाजी ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र डुमरियाडीह पर तैनात अवर अभियंता कपिलदेव वर्मा सहयोगी बिजली कर्मियों के साथ 14 जुलाई 2022 को उपकेन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगतपुरवा (भीखमपुर) में कैम्प लगाकर राजस्व वसूली कार्य कर रहे थे। इस बीच राजेश कुमार उपाध्याय पुत्र जग प्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम उपाध्याय पुरवा, डुमरिया डीह कैम्प पर पहुंचकर अकारण अवर अभियंता कपिल देव वर्मा व टीम के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज दिया और मारपीट का प्रयास करते हुए राजस्व वसूली कार्य को बंद करवा दिया गया। घटना से आहत अवर अभियंता तथा अधीनस्थ टीम के सदस्यों ने उसी दिन थाने पर पहुंचकर घटना के सम्बंध में राजेश को नामजद करते हुए तहरीर दिया। परन्तु घटना के दो दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। परिणाम स्वरूप कोई प्रभावी कार्यवाही भी नहीं की जा सकी है। घटना के बाद से डुमरियाडीह उपकेन्द्र का सभी स्टाफ अत्यंत भयभीत है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी जनपद गोंडा के अंतर्गत विद्युत उपकेन्द्र सुभागपुर (अंतर्गत विद्युत वितरण खंड तृतीय कर्नलगंज) तथा विद्युत उपकेन्द्र राजापुर परसौरा (अंतर्गत विद्युत वितरण खंड चतुर्थ, मनकापुर) के राजस्व टीम के साथ भी अराजक तत्वों द्वारा अभद्रता और मारपीट किये जाने के प्रकरण में भी पुलिस द्वारा ससमय प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। इसी के कारण ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं तथा अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है। परिणाम स्वरूप शासन की मंशा के अनुरूप अवर अभियंता फील्ड में जाकर कार्रवाई करने से डर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 14 जुलाई की घटना के सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया जाता है, तो जिले भर के समस्त अवर अभियंता 18 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से कार्य बहिष्कार कर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल गोंडा कार्यालय के समक्ष धरना करने हेतु बाध्य होंगे। संगठन की तरफ से मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर हस्तक्षेप करने की अपील की गई है। प्रकरण में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी। तहरीर मिली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gonda : बिजली विभाग के अवर अभियंता 18 जुलाई से करेंगे हड़ताल

यह भी पढें : तमंचे की नोक पर बाइक, मोबाइल व नकदी लूटी!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular