Gonda : पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा जख्मी, लूट की दो बाइक बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाने की पुलिस तथा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक संयुक्त अभियान में बीती रात दो अंतर जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके पास से लूटी गई दो मोटर साइकिलें तथा अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस मुठभेड़ में जख्मी एक बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां बताया कि बीते रविवार की देर रात धानेपुर थाना क्षेत्र के निवासी संतोष कुमार मौर्य पुत्र राम भूलन मौर्य से इटियाथोक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खरिहा गांव के समीप दो मोटर साइकिल बदमाशों ने असलहे की नोक पर मोटर साइकिल, मोबाइल तथा करीब 600 रुपए उस समय लूट लिया था, जब वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मोटर साइकिल से अमारे भरिया गांव जा रहा था। प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध लूट का अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। करीब एक सप्ताह बाद बीती रात इटियाथोक थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ग्राम परसिया बहोरी पुर के पास से इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों अजय ओझा व विनय ओझा निवासी गण थाना धानेपुर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई संतोष मौर्य की बाइक समेत एक अन्य बाइक, तमंचा, जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दूसरी बाइक उन्होंने लखनऊ में लूटी थी। यह दोनों अन्तर जनपदीय बदमाश बताए जाते हैं और आसपास के जिलों में लूट की घटना को अंजाम देते रहते हैं। मुठभेड़ में जख्मी बदमाश हाल ही में जेल से छूटकर आया था और बाहर आते ही उसने एक बार फिर सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। पुलिस आसपास के जिलों से उनके अपराध के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढें : जब CDO ने रात्रि में डाल दिया छापा, खुल गई संस्था की कलई

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!