Gonda : पीड़ित के खाते में लौटाए गए ठगी के सवा दो लाख रुपए

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के बैंक खाते से ठगी करके अंतरित कराए गए सवा दो लाख रुपए की रकम को पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया। पीड़ित ने इसके लिए जिला पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी भगवती प्रसाद गुप्ता ने थाने पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र दिया था कि साइबर ठगों ने उनकी पत्नी को फोन करके आगनबाडी का पैसा भेजने के नाम पर उनके खाते से 2,35,750 रुपए ठग लिया है। इस सूचना पर थाने पर तैनात कम्पयूटर आपरेटर प्रवीण पाण्डेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस के साइबर सेल से तत्काल सम्पर्क स्थापित कर सम्बंधित बैंक में पैसे को फ्रीज करवा दिया। इसके बाद विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए बैंक के सहयोग से अंतरित की गई पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। खोया हुआ पैसा वापस पाकर पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक से मिलकर जिला पुलिस द्वारा किए गए सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। आम जनमानस द्वारा भी पुलिस के इस सजगता और सहृदयता की प्रशंसा की जा रही है।

यह भी पढें : ..तो इसलिए हाईकोर्ट ने खारिज कर दी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310


error: Content is protected !!