Gonda : नशीली दवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें दवा कारोबारी-CM
संवाददाता
गोंडा। सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्त ने कहा कि दवा व्यापारी नशीली दवाओं के कारोबार से दूरी बनाएं। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करें। वह औषधि भवन में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर सहायक आयुक्त (औषधि) मनोज कुमार ने कहा कि दवा व्यापारी नियमानुसार कार्य करें। दवा कारोबारी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। दवाओं का सही तरीके से रखरखाव करें। औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी व नकली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने दवा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर मनोज कैशवार, नवनीत सिंघल, सतनाम प्रजापति, ओम प्रकाश,सुभाष, मो वसी, संजय गोयल मौजूद थे। कार्यक्रम में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन के कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डा. दीपमाला, युवा सोच संस्था के संस्थापक अनिल सिंह, इंकलाब फाउंडेशन के अविनाश सिंह, समाजसेवी महेंद्र सिंह छाबड़ा, जावेद अहमद आदि को सम्मानित किया गया।
यह भी पढें : DM ने किया ‘बिजली महोत्सव’ के तैयारियों की समीक्षा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310