Gonda : नगर निकायों के विकास योजनाओं को DM ने दी मंजूरी

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में चल रहे कार्यों एवं नये कार्यों पर विचार करके सहमति प्रदान की गई। सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत के साथ ही सुंदरीकरण का कार्य भी समुचित व्यवस्था के साथ किया जा सके। इसके साथ ही बैठक में जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के द्वारा कराए गये कार्यों पर समीक्षा की गई तथा संबंधित ईओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं में साफ-सफाई के साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाय। इसके साथ ही समस्त ईओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में अतिक्रमण की व्यवस्था को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। जिससे राहगीरों को आने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय निकाय की बैठकों में सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के चेयरमैन स्वयं व प्रतिनिधि दोनों लोग अपने-अपने ईओ के साथ में जरूर आएं, जिससे नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार रूप से वार्ता की जा सके। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी नगर निकाय/नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, ईओ नगर पालिका गोण्डा, नवाबगंज एवं नगर पंचायत कटरा बाजार, परसपुर, खरगूपुर, मनकापुर, चेयरमैन नवाबगंज, कटरा बाजार, मनकापुर, डीपीएम व डीसी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढें : स्कूलों को लेकर मुख्य सचिव का नया आदेश, जानें क्या बोले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!