Gonda : धर्म छिपाकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी दारोगा निलंबित
संवाददाता
गोंडा। अपना नाम व धर्म छिपाकर एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दो साल तक दुष्कर्म व कई बार गर्भपात कराने के बाद जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी दारोगा वसी अहमद को एसपी आकाश तोमर ने निलंबित कर दिया है। दो दिन पूर्व शहर की रहने वाली एक युवती ने नगर कोतवाली में दरोगा वसी अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नगर कोतवाली में तैनाती के दौरान दारोगा वसी अहमद ने उससे अपना नाम रिंकू शुक्ला बताकर दोस्ती की। बाद में प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। बदनामी का हवाला देकर कई बार गर्भपात भी कराया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो 27 जून की रात आइसक्रीम में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाकर जान से मारने की कोशिश भी की। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद नगर कोतवाली में दारोगा वसी अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को एसपी आकाश तोमर ने आरोपी दारोगा वसी अहमद को निलंबित कर जांच सीओ क्राइम को सौंपी है।
यह भी पढें : व्यभिचारी महिला को कोर्ट ने सुनाई पत्थर मारकर मौत की सजा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310