Gonda : धरना देते समय गिरफ्तार किए गए सभी 19 लोग रिहा

भोलू सिंह के परिजनों को न्याय के लिए धरना देते समय हुई थी गिरफ्तारी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के बहुचर्चित भोलू सिंह हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए धरने वाले बैठने के उपरान्त रविवार की रात गिरफ्तार कर अगले दिन विभिन्न धाराओं में जेल भेजे जाने वाले सभी 19 लोग गुरुवार को जमानत पर रिहा कर दिए गए। यह जानकारी देते हुए अवध केशरी सेना के अमरपाल सिंह उर्फ नील ठाकुर ने बताया कि उनके 13 साथियों की बुधवार को रिहाई हो गई थी, जबकि छह साथी आज रिहा हो पाए। उन्होंने बताया कि उन सबके विरुद्ध प्रशासन ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा दंप्रसं की धारा 151 के तहत भी कार्रवाई की थी। परिणाम स्वरूप हमें दो-दो स्थानों से जमानत लेनी पड़ी। उन्होंने मीडिया को जारी एक वक्तब्य में कहा कि भोलू सिंह को न्याय दिलवाने के लिए अवध केसरी सेना के साथियों ने जिस साहस, शौर्य व दिलेरी का परिचय दिया है, उसके लिए जब तक हमारे शरीर में प्राण है, कर्जदार रहूंगा। आपने साबित कर दिया है कि हम दिलेरी से लड़ने वाले सैनिक हैं, बिकने वाले नहीं।

यह भी पढें : जिन्हें अंग्रेज नहीं डोला सके, उन्हें कांग्रेसियों ने मार दिया!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!