Gonda : दो अंक के जोड़ भी न बता पाए कंपोजिट स्कूल के बच्चे

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने शिक्षा क्षेत्र बेलसर के कंपोजिट विद्यालय पूरे दयाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा आठ के बच्चों से हिन्दी की किताब पढ़वाई व दो अंक के जोड़ को भी पूछा। बच्चों के सही जवाब न दे पाने पर शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मार्डन लाइब्रेरी, खुले में भोजन कर रहे बच्चों के लिए मेस बनवाने के निर्देश, विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष में टाइल्स लगवाने के साथ-साथ एक अतरिक्त यूरिनल बनवाने का निर्देश दिया। विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए खेल सामग्री व झूला, जिम लगाए जाने के लिए कहा। इसके बाद कक्षा आठ में बच्चों से दो अंकों का जोड़ पूछा, बच्चों ने उत्तर सही दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों से विद्यालय की शैक्षिक स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया। इस दौरान शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र शिव कुमार शुक्ला,सफाई कर्मी मौजूद मिले।

यह भी पढें : सत्य हुई ‘दामिनी’ ऐप की भविष्यवाणी, एक की मौत, दो जख्मी

इसके बाद सीडीओ वजीरगंज विकास खण्ड के गर्ल्स विद्यालय चंदापुर का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय चंदापुर कोट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पूर्ण मनोयोग से बच्चों को पढ़ाने तथा विद्यालय में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। बाद में वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मेठिया पहुंचे। यहां उन्होंने विज्ञान प्रयोगशाला भाभा विज्ञान क्लब, स्मार्ट क्लास को देखा तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा की पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को कलम व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षक सुनील आनंद ने बताया कि सम्मानित किए जाने वालों में ज्योति, आशीष, पिंकी, निशा आदि शामिल रहे। उन्होंने क्षेत्र के आदर्श ग्राम गोड़वा का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें :  DM ने किया ‘बिजली महोत्सव’ के तैयारियों की समीक्षा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!