Gonda : दोहरे हत्या कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाने की पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए वृद्ध दम्पती की हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शुक्रवार को बताया कि बीते 12/13 जुलाई की रात में बेलभरिया गांव में बुजुर्ग दम्पती जाकिर (75) पुत्र मो. सत्तार तथा ननका (70) पत्नी जाकिर की हत्या कर दी गयी थी। मृतक दम्पती के पुत्र नासिर रजा की तरफ से स्थानीय थाने पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना की सूचना पाकर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी आकाश तोमर ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें गठित किया था। एएसपी ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्तों मो. इसरार उर्फ कल्लू पुत्र रज्जाक उर्फ झिनकान तथा शौकत अली पुत्र अब्दुल सत्तार निवासीगण ग्राम बेलभरिया थाना इटियाथोक को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही से खून लगा आला कत्ल (चारपाई की पाटी) बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी चारपाई की पार्टी (ब्लंट आब्जक्ट) से प्रहार करके बृद्ध दम्पती की हत्या की गई थी। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष इटियाथोक करुणाकर पाण्डेय और उनकी टीम शामिल रही।

यह भी पढें : मस्जिद में तड़तड़ाई गोलियां, नमाज पढ़ने गए वृद्ध की मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!