Gonda : तहसीलदार प्रकरण में अभी झुकने को तैयार नहीं वकील

जिला मुख्यालय से हटने तक जारी रहेगा तहसील की अदालतों का वहिष्कार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। सदर तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना को उनके पद से हटाये जाने पर अड़े जिला मुख्यालय के अधिवक्ता इस पद पर नए तहसीलदार के कार्यभार ग्रहण कर लिए जाने के बाद भी अभी संतुष्ट नहीं हैं। वे उन्हें जिला मुख्यालय पर ही नहीं रहने देना चाहते हैं। शनिवार की शाम बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा महामंत्री रितेश कुमार यादव के संचालन में आयोजित संघ की बैठक में पूर्व अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे, कृष्ण कुमार मिश्र, माधवराज मिश्र, महाराज कुमार श्रीवास्तव, इन्द्रमणि शुक्ल, दिनेश मौर्या, सुनील पाण्डेय, श्रीकान्त पाण्डेय, डीपी ओझा, भगवती प्रसाद पाण्डेय आदि ने सदन को अवगत कराया कि जिला प्रशासन सदर तहसीलदार रहे राजीव मोहन सक्सेना को बचाने के लिये आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले व उनके खिलाफ प्रस्ताव करने वाले अधिवक्ताओं के विरुद्ध बदले की भावना से तमाम अनाप-शनाप जांच की कार्यवाही करके उन्हें भयभीत करने का कुचक्र रच रहा है। इस पर सदन ने सर्वसम्मति से तय किया कि अधिवक्ता गण किसी दबाव में नहीं आने वाले हैं। साथ ही आगामी शुक्रवार तक तहसील के सभी अदालतों का पूर्व की भांति सभी अधिवक्ता वहिष्कार करेंगे। यदि कोई अधिवक्ता साथी तहसील में किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य, दायरा या जमानत इत्यादि कराता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में आगामी वृहस्पतिवार तक संघर्ष समिति के सदस्यगण आयुक्त तथा जिलाधिकारी से मुलाकात करके उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये अधिवक्ताओं द्वारा उठाये गये मुद्दे को हल करने सम्बन्धी वार्ता करेंगे। यदि जिला प्रशासन द्वारा आगामी बृहस्पतिवार तक राजीव मोहन सक्सेना को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित नहीं कर दिया जाता है, तो आगामी शुक्रवार को बार एसोसिएशन की बैठक में आन्दोलन को तेज करने के लिये पुनः विचार किया जायेगा। बैठक में राम करन मिश्र, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, संगम लाल द्विवेदी, कृष्ण मुरारी मिश्र, मनोज कुमार श्रीवास्तव नीरज, आलोक कुमार मिश्र, नन्द गोपाल शुक्ल, राकेश कुमार शर्मा, अमन द्विवेदी, शैलेन्द्र मिश्र, अजीत कुमार श्रीवास्तव, संजय शुक्ल, संतोषी लाल तिवारी, अवधेश शुक्ल, जगन्नाथ शुक्ल, चन्द्रमणि तिवारी, अवध बिहारी शरण पाण्डेय, श्रीराम गुप्ता, अमरजीत सिंह, अवध नरायन सिंह चौहान, अशोक सिंह, सच्चिदानन्द मिश्र, हरिश्चन्द्र बाजपेई आदि उपस्थित रहे। सक्सेना फिलहाल अवकाश पर हैं।

यह भी पढें : कन्नौज हिंसा की DM, SP पर गिरी गाज, 14 अन्य अफसर भी बदले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!