Gonda : तमंचे की नोक पर बाइक, मोबाइल व नकदी लूटी!
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खरिहा गांव के समीप रविवार रात असलहे की नोक पर एक युवक की मोटर साइकिल, मोबाइल तथा करीब 600 रुपए लूट लिए जाने की खबर है। पीड़ित युवक ने राहगीरों की मदद से 112 नम्बर पर फोन करके घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इटियाथोक और धानेपुर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। संतोष कुमार मौर्य पुत्र राम भूलन मौर्य निवासी राजापुर दत्तनगर माफी थाना धानेपुर ने बताया कि रविवार की देर शाम वह इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमारे भरिया गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। खरिहा गांव के पास दो अज्ञात लोगों ने उसे रोककर उसके कनपटी पर असलहा लगाकर उसकी मोटर साइकिल, मोबाइल तथा जेब में रखे 500-600 रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि मामले के संबंध में उसने राहगीरों की मदद से 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इटियाथोक व धानेपुर पुलिस को घटना से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार, इस समय मौके पर दोनों थानों की पुलिस मौजूद है और पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि घटना को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी अभी बोलने को तैयार नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 112 नम्बर के माध्यम से जिले में लूट की एक सूचना मिली है। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। युवक से पूछताछ और विस्तृत छानबीन के उपरान्त ही घटना की सच्चाई के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।
यह भी पढें : कन्नौज हिंसा की DM, SP पर गिरी गाज, 14 अन्य अफसर भी बदले
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310