Gonda : जुलूस से जाम नहीं होगी पूरी सड़क, जानें डीएम ने और क्या कहा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा है कि आगामी दिनों निकलने वाले मोहर्रम के जुलूस में पूरी सड़क किसी भी दशा में जाम नहीं की जाएगी। सामान्य यातायात बनाए रखने के लिए आधी सड़क खाली रखी जाएगी। जुलूस के दौरान किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। साथ ही किसी भी ताजिया की ऊंचाई इतनी नहीं बढ़ाई जाएगी, कि रास्ते में पड़ने वाले बिजली इत्यादि के सभी तारों को काटने की नौबत आए। वह गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिले भर से आए ताजियादारों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। डीएम ने कहा कि जल्द ही शुरू होने वाले मोहर्रम के दौरान किसी नई परम्परा की शुरुआत नहीं की जाएगी। पिछले दिनों सम्पन्न ईद और बकरीद पर्वों की भांति सार्वजनिक स्थल पर ऐसा कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा, जो लोगों के स्वतंत्र रूप से आवागमन में व्यवधान उत्पन्न करता हो। उन्होंने साफ कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में कहीं बजाने की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए बाकायदा सम्बंधित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट से पूर्व में अनुमति लेनी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी ताजियादार और धर्मगुरुओं को साथ में लेकर जुलूस के मार्गों का पैदल भ्रमण कर लें। यदि कहीं पर कोई समस्या संज्ञान में आए तो तत्काल उसका समाधान कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों समुदाय के पर्व एक साथ पड़ने के कारण हम सबकी जिम्मेदार बढ़ जाती है। दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखते हुए एक दूसरे के मजहब का सम्मान करें। उन्हांने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, इसलिए कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करे। ऐसा करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका व पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मोहर्रम को शांतिपूर्वक एवं परंपरा के अनुरूप मनाएं। यदि जुलूस के रास्ते में कोई गतिरोध है तो उसके बारे में समय से प्रशासन व पुलिस को सूचित कर दें। हम अपना दिल बड़ा रखें। कोई दिक्कज नहीं जाएगी।

यह भी पढें : जानें सांसदों के निलम्बन का नियम, इस अवधि का वेतन मिलेगा या नहीं?
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने एएसपी ने ताजियादारों से कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारी के साथ एक बार जुलूस वाले मार्ग का पूरी तरह से निरीक्षण कर लें। इसके बाद किसी भी समस्या या सुझाव को लिखित रूप से चौकी प्रभारी अथवा नगर कोतवाल को उपलब्ध करा दें। समय से सूचना मिल जाने पर उन समस्याओं का समुचित निदान करने में सुगमता होगी। उन्होंने अपील किया कि शासन के निर्देशानुसार मोहर्रम के किसी भी जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र भी निर्धारित सीमा के अंदर ही बजाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रहा है। इसलिए हमें आपत्ति जनक पोस्ट करने से बचना चाहिए। यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश किया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। ड्रोन कैमरे भी हमें मिले हैं। हम उनकी भी मदद लेंगे। इन सबसे हटकर ऊपर वाले (अल्लाह) का सीसीटीवी 24 घंटे और सब जगह काम करता है। इसलिए हमें उससे थोड़ा सा डरकर रहना चाहिए। कुछ ताजियादारों ने बैठक में अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समुचित निदान का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया। बैठक में कर्नलगंज नगर पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि शमीम अच्छन, खरगूपुर के पूर्व अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, मोहर्रम कमेटी के मेंहदी हसन समेत कई लोगों ने अपनी बात रखी। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, कर्नलगंज हीरा लाल, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी गण, सभी थाना प्रभारी, नगर पालिका पंचायतों के अधिशासी अधिकारी समेत जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए ताजियादार मौजूद रहे।

यह भी पढें : वरासत अभियान के अभिनव प्रयास पर CS ने DM को दी शाबाशी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310