Gonda : जिले के 14 दारोगा बने कोतवाल
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जनपद में तीन थानाध्यक्ष व दो चौकी इंचार्ज समेत 14 उपनिरीक्षक पदोन्नति पाकर निरीक्षक बन गए हैं। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कटरा बाजार के थानाध्यक्ष चितवन कुमार, इटियाथोक के करुणाकर पाण्डेय और नवाबगंज के तेज प्रताप सिंह पदोन्नति पाकर निरीक्षक बन गए हैं। इसके अलावा भंभुआ चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ला तथा मंगुरा बाजार (थाना उमरी) चौकी प्रभारी अनंत कुमार सिंह भी निरीक्षक बन गए हैं। पदोन्नति पाने वाले अन्य उप निरीक्षकों में एसपी के जनसम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार सिंह, कोतवाली नगर में तैनात एसएसआई अनिल कुमार मिश्र, कोतवाली देहात में तैनात महिमा नाथ उपाध्याय व अखिलेश कुमार, तरबगंज थाने में तैनात अशोक सिंह व अरविंद पाठक, इटियाथोक में तैनात राम प्रकाश यादव, स्थानीय अभिसूचना इकाई में तैनात माधवी श्रीवास्तव तथा जितेन्द्र कुमार शामिल हैं। एसपी ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार, सभी उपनिरीक्षकों को उनके वर्तमान पद पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति दी जा रही है। यह पदोन्नति आदेश उच्च न्यायालय में लम्बित याचिकाओं में पारित अंतिम आदेश के अधीन होगी।
यह भी पढें : आदिवासियों पर इसलिए लागू नहीं होते अनेक हिन्दू कानून!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310