Gonda : जिला जज समेत नवागंतुक न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्वागत

बार व बेंच के बीच समन्वय व संतुलन जरूरी-जनपद न्यायाधीश

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। निष्पक्ष न्याय के लिये बार एवं बेंच के बीच समन्वय व संतुलन कायम रखना बहुत आवश्यक है। यह बात बार एसोसिएशन सभागार में अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश रविन्द्र कुमार प्रथम ने कही। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि अधिवक्ता गण एवं समस्त पीठासीन अधिकारी अपने कार्य एवं व्यवहार से एक दूसरे का दिल जीतने में कामयाब होंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवागन्तुक जनपद न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रीता गुप्ता व प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश सहित जिले में स्थानांतरित होकर आए समस्त न्यायिक अधिकारियों का स्वागत समारोह बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यालय के सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनपद न्यायाधीश रविन्द्र कुमार प्रथम, जिला जज/प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रीता गुप्ता एवं अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी तथा संचालन महामंत्री रितेश कुमार यादव ने किया।

जनपद न्यायाधीश सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचन्द्र त्रिपाठी ने आशा व्यक्त किया कि जिले में स्थानांतरित होकर आये समस्त न्यायिक अधिकारीगण अधिवक्ताओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहेंगे। साथ ही बार एवं बेंच के बीच समन्वय स्थापित करके जिले में अपने व्यवहार से अधिवक्ताओं व वादकारियों का दिल जीतने में कामयाब होंगे। स्वागत समारोह को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष गोकरन नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे, कृष्ण कुमार मिश्र, डीजीसी फौजदारी बसन्त शुक्ल, डीजीसी सिविल आनन्द राज सिंह, डीजीसी राजस्व सुशील कुमार तिवारी एवं अपर जनपद न्यायाधीश दीनानाथ, प्रशासनिक अधिकारी रवि सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने सम्बोधित किया। वरिष्ठतम उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, संगम लाल दूबे, गौरी शंकर चतुर्वेदी, मनोज कुमार श्रीवास्तव ’नीरज’, कृष्ण मुरारी मिश्र, नन्द गोपाल, कृष्ण मुरारी मिश्र, मो. उमर, राकेश कुमार शर्मा, ऋतुराज शुक्ल, मनोज कुमार सिंह, अमन द्विवेदी, अरुण कुमार शुक्ल, सावन कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, राधेश्याम पाण्डेय, आलोक कुमार मिश्र, माधव राज मिश्र, वीरेन्द्र विक्रम सिंह बब्लू, विमल कुमार वर्मा, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. राजेश कुमार मिश्र, अशोक सिंह, धनलाल तिवारी, संतोषी लाल तिवारी, प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव, सच्चिदानन्द मिश्र, चन्द्र प्रकाश तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढें : 18-59 वर्ष के लोगों को फ्री में लगेगा कोविड का बूस्टर डोज, शर्तें लागू

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!