Gonda : जानें, साइबर अपराध से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। साइबर अपराध के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को फातिमा इंटर कॉलेज में पहुंचकर उन्हें इस संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इंटरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड, डेविट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से होने वाले फ्राड, ओलेक्स फ्राड, वालेट व यूपीआई से सम्बन्धित धोखाधड़ी से आप क्या-क्या सावधानियां बरत करके बच सकते हैं। उन्होंने बच्चों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां के बारे में जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि आजकल फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स के माध्यम से हनी ट्रैप की शिकायतें काफी मिल रही हैं। ऐसा किसी के साथ ऐसी घटना हो तो बिना किसी डर के थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन नम्बर अथवा वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं। इस मौके पर कालेज के फादर समेत अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


इसी प्रकार जनपद के अनेक विद्यालयों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापकों व बच्चों के मध्य आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सिम कार्ड, एटीएम कार्ड फ्रॉड, डेबिट क्रेडिट कार्ड, स्वाइप कार्ड, बायोमेट्रिक फ्रॉड, यूपीआइ फ्राड आदि के बारे में जानकारी देकर छात्रों को जागरूक किया गया। साथ ही छात्रों को बैंक संबंधी विवरण जैसे ओटीपी, पिन, खाता विवरण आदि किसी को किसी भी दशा में साझा न करने की अपील की गई। इस मौके पर प्रवक्ता सुरेश सिंह, ऋषि कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार से राजकीय बालिका विद्यालय में भी छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात कमलाकांत त्रिपाठी ने कोयली जंगल के बाबा राम स्वरुप स्मारक इण्टर कालेज में बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल को सावधानी से चलाएं। बिना सोचे समझे सभी संदेशों को आगे फारवर्ड न करें। उन्होंने कहा कि आनलाइन बैंकों से पैसा निकालने की घटनाएं बढ़ रही हैं। मोबाइल पर फोन आने से किसी भी को इस तरह की कोई जानकारी साझा न करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के क्राइम में सतर्कता से ही हमारी बचत है। कोई भी मामला होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दे। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक बाबू लाल मौर्य, चौकी प्रभारी दर्जीकुंआं सर्वजीत गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, विनय प्रताप, शैलेश कुमार, मांडवी सिंह, सुनैना यादव रहीं।

यह भी पढें : ’बंगाल मॉडल’ के लिए केन्द्र के खिलाफ धरने पर बैठे PM के भाई!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!