Gonda : जब DM ने खड़ाऊं राज पर कसा तंज, जानें क्या कहा?
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने कहा है कि भविष्य में होने वाली नगर निकाय की बैठकों में अधिशासी अधिकारियों के साथ निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का आना अनिवार्य होगा। अपने सहयोग के लिए यदि आवश्यक हो, तो वे अपने प्रतिनिधि भी साथ ला सकते हैं, किन्तु यह किसी भी दशा में उचित नहीं है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि के स्थान पर जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में बार-बार उनका प्रतिनिधि ही भाग लेकर कार्ययोजना पर चर्चा करके अंतिम रूप देता रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले विकास कार्यो एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करके बेहतर कार्ययोजना तैयार की जा सकती है। वह शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में डीएम ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में नये कार्यों एवं उपकरणों की खरीददारी पर विचार करके स्वीकृति प्रदान की। नगर पालिका एवं पंचायतों में साफ-सफाई के साथ ही सुंदरीकरण का कार्य भी समुचित व्यवस्था के साथ कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही उनके द्वारा अब तक कराए गये कार्यों की समीक्षा भी की गई। डीएम ने सभी ईओ को निर्देश दिया कि नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं में साफ-सफाई के साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाय। साथ ही नगर निकाय को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाय, जिससे राहगीरों को आने जाने में होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी नगर निकाय अर्पित गुप्ता, गोंडा के पूर्व पालिकाध्यक्ष कमरुद्दीन, कर्नलगंज के शमीम अच्छन, खरगूपुर के लाल मोहम्मद, ईओ गोंडा संजय मिश्र समेत सभी नगर पालिका पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, डीपीएम व डीसी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें : अब यह डाक्टर नहीं कर सकेगा प्रेक्टिस, मेडिकल काउंसिल ने रोंका
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310