Gonda : जब CDO ने रात्रि में डाल दिया छापा, खुल गई संस्था की कलई
कई महिलाओं के साथ उनके परिजन तथा उसी परिसर में रहते मिले पुरुष शिक्षक
अधिकारियों की टीम लेकर CDO कल रात पहुचे थे एमएफडी पब्लिक स्कूल साबरपुर
मे. टेक्नोहराइजन द्वारा यहां पर संचालित किया जा रहा है आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार से जोड़ने का जिम्मा उठाए निजी संस्थाएं उद्देश्यों के प्रति गंभीर नहीं दिखती हैं। शुक्रवार की रात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियों संग कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत संचालित एक आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र की दुर्व्यवस्था देखकर वह दंग रह गए। इससे पूर्व मनकापुर तहसील में भी पिछले दिनों उनके छापेमारी में भारी कमी पाई गई थी। लगता है कि इन संस्थाओं को अधिकारियों द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षक के उपरान्त की जाने वाली कार्रवाई का भय नहीं रह गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उपायुक्त स्वतः रोजगार एनवी सविता, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार संत लाल, जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी और परियोजना प्रबंधक अविनाश सिंह के साथ जनपद में प्रशिक्षण प्रदाता संस्था मे. टेक्नोहराइजन द्वारा एमएफडी पब्लिक स्कूल परिसर साबरपुर में संचालित आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि प्रशिक्षण केन्द्र के परिसर में ही संचालित एक अन्य निजी आईटीआई के शिक्षक शिक्षिकायें भी छात्रावास के परिसर में रात्रि निवास करते हैं। महिला छात्रावास के आसपास पुरुष शिक्षिकों के रहने पर सीडीओ ने घोर नाराजगी जाहिर की। पूछताछ में पता चला कि इसी संस्था द्वारा पास में ही संचालित एक अन्य केन्द्र पर पंजीकृत 02 बैचों का स्थानान्तरण बिना किसी सूचना के यहां कर दिया गया है। उक्त स्थानान्तरित बैच के 54 महिला प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष मात्र 27 महिला प्रशिक्षणार्थी उपस्थित पाईं गईं। 4-5 महिलाएं प्रशिक्षणार्थियों की बहनें भी उपस्थित थीं। केन्द्र प्रभारी आदेश कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय मौजूद संस्थान के कार्मिकों से अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिलाएं आना नहीं चाहती हैं। केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों के खानपान की समुचित व्यवस्था का सत्यापन रसोई घर में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को परखकर देखी गयी। रसोई में लगभग 27 प्रशिक्षणार्थियों के लिए मौके पर तीन किलो आटा गूथा रखा पाया गया। लगभग चार किलो चावल पकाए जाने की तैयारी चल रही थी। करीब तीन किलो आलू व दो किलो टमाटर तथा अरहर की दाल रात्रि भोज के लिए तैयार की जा रही थी। रसोई जिस कमरे में स्थापित किया गया था, वहां कमरा गंदगीयुक्त एवं बर्तन साफ किए जाने वाला स्थान बहुत ही गंदा एवं जलभराव की स्थिति में पाया गया। केन्द्र के परिसर में रोड कच्ची व जलभराव युक्त थी। महसूस किया गया कि आवागमन में प्रशिक्षणार्थियों को काफी दिक्कतें होती हांगी। 200 मीटर की दूरी पर स्थित विद्यालय के सिक्योरटी गार्ड से महिला छात्रावास की सुरक्षा करायी जा रही है। संस्था द्वारा पृथक से कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रखा गया है। केन्द्र पर मिशन के आवासीय मानकां के सापेक्ष व्यवस्थाओं में अन्य अनेक प्रकार की कमियां मिलीं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संस्था को काली सूची में डालने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही मिशन मुख्यालय से अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन/उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को संस्तुति पत्र प्रेषित करने को कहा गया गया।

यह भी पढें : मिशन मोड में काम कर रहे CDO, गांवों की खाक छान रहे अधिकारी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310