Gonda : जन्मजात कटे होंठ वाले बच्चों को होगा इलाज
छह दिनों में 67 बच्चों का हुआ पंजीकरण
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। बच्चों में जन्मजात कटे होंठ और तालू की विकृतियों का यदि समय से पहचान कर उनका इलाज हो जाए, तो ये विकृतियां दूर हो सकती हैं। ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उनका इलाज करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, लखनऊ की ओर से जिले में पंजीकरण अभियान चलाया गया। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत यह पंजीकरण अभियान 22 से 27 मार्च तक जनपद के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी किया गया। अभियान में आरबीएसके की टीम, मोबाइल हेल्थ टीम, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम-प्रधान, शिक्षा विभाग एवं हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ की टीम के प्रयास से कुल 67 बच्चों का पंजीकरण किया गया। उक्त जानकारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पंजीकृत बच्चों का ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग में बिना किसी शुल्क के किया जाएगा। एसीएमओ/आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि कटे होंठ व कटे तालू की जन्मजात समस्या लगभग 3000 जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है। यह होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है। सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है, किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम (आरबीएसके) का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण कर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाता है व उन्हें मुफ्त में उपचार दिलाया जाता है। जन्मजात विकृतियों वाले बच्चों का इलाज कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने और आत्मविश्वास जगाने में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना और डॉ आदर्श कुमार, हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अहम् भूमिका निभा रहे हैं।
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि फोलिक एसिड को गर्भावस्था का ‘सुपरहीरा’ कहा जाता है। यह विटामिन-बी का एक प्रकार है, जो हरी-पत्तेदार सब्जियों, अनाज एवं दाल में पाया जाता है। फोलिक एसिड पेट में पल रहे शिशु में स्पाइना बिफिडा जैसे तंत्रिका ट्यूब दोष को विकसित होने से बचाने के साथ अन्य जन्मजात विकृतियों जैसे खंड तालु (क्लैफ्ट पैलेट) आदि को भी रोकने में मदद करता है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर व वीएचएसएनडी सत्रों पर एएनएम द्वारा प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती को आयरन फोलिक एसिड गोली दी जाती है। डीईआईसी मैनेजर उमा शंकर वर्मा ने बताया कि 22 मार्च को सीएचसी मनकापुर में आयोजित शिविर में 19, 23 मार्च को तरबगंज में 15, 24 मार्च को कर्नलगंज में 11 बच्चों का तथा 25, 26 एवं 27 मार्च को कोविड अस्पताल में आयोजित शिविर में 22 बच्चों का पंजीकरण कर अभियान में कुल 67 बच्चों का पंजीकरण किया गया। इन सभी बच्चों का सम्पूर्ण इलाज बिना किसी शुल्क के होगा द्य किसी कारणवश अभियान में पंजीकरण कराने से वंचित रह लोग डीईआईसी मैनेजर के मोबाइल नंबर 9415533385 या स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर अथवा सीएमओ कार्यालय के कमरा नंबर 25 में संपर्क कर सकते हैं।
जरूरी अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, रोज शाम को 6 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा“(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।’’इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे विजय, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!