Gonda : छात्राओं को छेड़ने वाला मनचला ऐसे पहुंचा हवालात!
संवाददाता
गोंडा। रिश्तेदारी में आये एक मनचले ने रास्ते में जा रही दो छात्राओं के साथ छेड़खानी करने की कोशिश किया तो छात्राओं के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे लोगां ने उसे पकड़कर इटियाथोक पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, इटियाथोक थाना क्षेत्र के दिखलौल ग्राम पंचायत के मर्दनपुरवा में वजीरगंज से अपने रिश्तेदारी में संजय नामक एक युवक आया हुआ था। कस्बे के एक कॉलेज से पढ़कर दो छात्राएं साइकिल से अपने घर जा रहीं थीं। रास्ते में सुनसान जगह पर मौजूद उक्त मनचले ने दोनों छात्राओं के साथ अभद्रता करते हुए छेड़खानी करने की कोशिश की। दोनों छात्राओ ने इसका विरोध करते हुए हल्ला गोहार मचाया तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को जानकारी दी। तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। पीड़ित परिवार के तहरीर पर उक्त युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढें : जिन्हें अंग्रेज नहीं डोला सके, उन्हें कांग्रेसियों ने मार दिया!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310