Gonda : चोरी की 10 मोटर साइकिलों के साथ एक वाहन चोर धरा गया
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 10 अदद मोटर साईकिलें बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज तथा सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने सुरागरसी-पतारसी के क्रम में बीती रात्रि गश्त के दौरान वाहन चोर गिरोह के सदस्य शिवम उर्फ शुभम तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी पिपरी मांझा थाना कटरा बाजार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से 10 अदद चोरी की मोटर साईकिलों को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि यह मोटर साईकिलें हम अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अलग-अलग जनपदों से चोरी किए हैं तथा आर्थिक लाभ कमाने हेतु मोटर साईकिलों के नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढें : वकीलों ने खत्म की हड़ताल, किन्तु तहसील की अदालतें रहेंगी वहिष्कृत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310