Gonda : घाघरा का जल स्तर बढ़ते ही प्रशासन सतर्क, एडीएम पहुंचे बंधे पर
संवाददाता
गोंडा। घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ने के क्रम में जिला प्रशासन तटबंधों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम सुरेश कुमार सोनी और जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने तहसील तरबगंज अन्तर्गत एली परसौली तटबंध का निरीक्षण किया। एडीएम ने बताया कि घाघरा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है तथा बाढ निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया। संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग की टीमें निगरानी कार्य में लगाई गई है। वहीं बाढ़ खण्ड के अधिकारी भी तटंबंधों की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि घाघरा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है, परन्तु एहतियातन सभी को सक्रिय कर दिया गया है। बाढ़ से बचाव व राहत के लिए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित कर दिया गया है। इसके साथ राहत शिविर, मवेशियों के लिए भूसा, बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावितों को पका हुआ भोजन का पैकेट मुहैया कराने के साथ ही कच्चा राशन दिए जाने हेतु टेण्डर का कार्य पूरा करा लिया गया है। पशुपालन विभाग की टीमो द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मवेशियों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत मेडिकल टीम की भी ड्यूटी लगा दी गई है तथा सभी सीएचसी पर सर्पदंश व एंटी रैबीज इंजेक्शन के साथ ही अन्य आवश्यक दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने बताया है कि बाढ़ चाकियों पर जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तटबंधों की निगरानी में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतेंगें तथा अद्यतन सूचनाओं से जिला प्रशासन को अवगत कराएगें। एल्गिन ब्रिज पर घाघरा का जल स्तर बढ़ने से गोंडा व बाराबंकी के सरहदी इलाकों में लोग सतर्क हो गए हैं। नेपाल के कोची इलाके सहित पहाड़ियों व नदी के कैचमेंट इलाके में बरसात से गिरजा, शारदा व सरयू बैराजों से नदी में लगातार डिस्चार्ज जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा और नेपाल की पहाड़ियों पर बरसात होती रही तो आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है।

यह भी पढें : जब NIT के निदेशक से वार्ता कर DM ने दिव्यांग की कराई मदद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310