Gonda : खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे संत छोटे बाबा

प्रदीप पांडेय

गोंडा। शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयां में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में इटियाथोक ब्लाक के सरकाण्ड न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता पूरे बसालत स्थित जूनियर हाई स्कूल में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इसमें आसपास क्षेत्र के हिन्दूनगर, पूरे बसालत, सरकाण्ड, विजय गढ़वा सहित कुल 14 परिषदीय विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संत छोटे बाबा ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का आयोजक मंडल ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। संत छोटे बाबा ने आयोजन की सराहना की और कहा कि हम मनुष्य को मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक होता है। कहा कि इसमें खेल-कूद बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। खेलकूद से हमारे मन का तनाव दूर होता है और इससे मन और शरीर को शांति मिलती है। कभी-कभी यही खेलकूद जीवन के मुश्किल समय में शरीर को अपार शक्ति प्रदान करता है। प्रतियोगिता में आस पास के विद्यालयों के तमाम बच्चो ने प्रतिभाग किया। इसमे दौड़, लंबी कूद, कबड्डी आदि खेल सामिल हुए। अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमित मिश्रा, रवि कुमार ओझा, रोहित सिंह, सतेंद्र चौधरी, प्रेमचंद, अनूप पाड़े, वीरेंद्र यादव आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

50 मीटर दौड़ में रहबर हुसैन प्रथम व अहमद रजा द्वितीय रहे

न्याय पंचायत कर्मडीह के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के बीचदौड़, कूद, कबड्डी, खो-खो आदि विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों के 167 छात्रों ने प्रतिभाग किया। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के लिए उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल सेकंड के परिसर में न्याय पंचायत कर्मडीह के 10 स्कूलो के बीच प्रतिस्पर्धा संपन्न हुई। खो-खो में अलावल देवरिया प्रथम ने प्राथमिक विद्यालय शुकुलपुर को हराकर पहले स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में भी प्राथमिक विद्यालय अलावल देवरिया ने रुद्रगढ़नौसी को हराकर पहले स्थान पर अपना दबदबा बनाए रखा। 50 मीटर की दौड़ में भी प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल के रहबर हुसैन पहले और प्राथमिक विद्यालय कर्मडीह केअहमद रजा द्वितीय और रूद्रगढ नौसी के अमन गुप्त ने तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं में भी अलावल देवरिया का ही कब्जा रहा और मीनू पहले व प्राथमिक विद्यालय कर्मडीह परसिया की अंतिमा पांडे दूसरे और प्राथमिक विद्यालय रूद्रगढ नौसी की रितिका तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय कर्मडीह के अहमद रजा प्रथम प्राथमिक विद्यालय रूद्रगढ नौसी के विकास पाल द्वितीय और कमपोजिट विद्यालय तेंदुआ मोहनी के सुशील तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर एआरपी अमरीश कुमार, व्यायाम शिक्षक पुष्पेंद्र वर्मा, संदीप शुक्ला, अध्यापक नंद किशोर वर्मा, राकेश कुमार, नीलम सिंह, काजल श्रीवास्तव, शबाना, मंजू, शिवाकांत वर्मा, दीपक कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : जुलूस से जाम नहीं होगी पूरी सड़क, जानें डीएम ने और क्या कहा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!