Gonda : खेत में लगे बाड़ में उतरा करंट, पांच पशुओं की मौत
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विद्युत धारा की चपेट में आकर पांच गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। प्रकरण में स्थानीय थाने पर दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के धुसवा गांव में कई किसानों ने छुट्टा जानवरों से अपने फसल की रक्षा के लिए लोहे की जाली का बाड़ बनाकर लगा रखा है। बीती रात गांव से होकर गुजर रहे विद्युत पोल से अनधिकृत रूप से केबिल खींचकर मनोहर नामक एक किसान अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि केबिल कटी होने के कारण लोहे के बाड़ में भी करंट उतर आया। छुट्टा जानवर जब खेत की तरफ गए, तो वे करंट की चपेट में आ गए और एक-एक करके पांच गोवंशीय पशुओं ने तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के साथ ही तहसील व विकास खण्ड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मनकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने बताया कि प्रकरण में बिजली विभाग के लाइन मैन की तहरीर पर स्थानीय थाने पर दो किसानों मनोहर तथा शिब्बू के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। सभी गोवंशीय पशुओं का पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पोस्ट मार्टम के उपरान्त कराने के उपरान्त शव को दफना दिया गया है। पंजीकृत अभियोग की विवेचना की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मनोहर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढें : योगी राज में गोकशी की FIR लिखाने माह भर दौड़ी महिला, अब मिला न्याय
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310