Gonda : कोतवाली पुलिस व सर्विलांस ने घंटे भर में खोज निकाला लापता युवक
परिजनों ने एएसपी से मिलकर जिला पुलिस को कहा धन्यवाद!
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने एक युवक को एक घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि रविवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी से मिलकर अवगत कराया कि उनका 18 वर्षीय लड़का घर से कहीं चला गया है और अभी तक घर वापस नहीं आया है। इस पर एसपी ने कोतवाली नगर तथा सर्विलांस टीम को तत्काल सक्रिय करते हुए बच्चे को खोजने का निर्देश दिया। बड़गांव चौकी प्रभारी प्रतीक पाण्डेय तथा सर्विलांस सेल के हृदय नारायण दीक्षित के प्रयासों से युवक को एक घंटे के अंदर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। बेटे को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने गोंडा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। युवक के पिता आज अपने बेटे को लेकर पुलिस कार्यालय आए और एएसपी से मिलकर जिला पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। युवक ने बताया कि उसने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड से इंटर की परीक्षा दी है तथा परीक्षाफल के भय से घर छोड़कर चला गया था। एएसपी ने बच्चे की विस्तार से काउंसलिंग की तथा भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनने की बात कही।
यह भी पढें : जब DM ने इस युवक से कहा-सलामत रहे दोस्ताना हमारा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310