Gonda : कारगिल विजय दिवस पर रोटरी क्लब ने किया रक्तदान

संवाददाता

गोंडा। कारगिल विजय दिवस पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन कर 40 यूनिट रक्तदान किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष चित्रांश तिवारी के नेतृत्व में एससीपीएम हॉस्पिटल में सीएमओ डा. रश्मि वर्मा की उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। लोगों को रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे आपातकालीन में किसी भी व्यक्ति को रक्त मिल सके और उनका जीवन बच सके। संगठन के अध्यक्ष चित्रांश त्रिपाठी ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता आया है। कोरोना काल में हमने जरूरतमंद लोगों को दवा, पानी, खाद्य सामग्री आदि उपलब्ध कराया था। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने नगर की साफ-सफाई, गरीब निर्धन व असहाय लोगों की समय-समय पर मदद किया है। इस मौके पर डॉक्टर एपी सिंह देवेश, ब्लड डोनेशन चेयरमैन पर्सनल रमेश अग्रवाल, डॉक्टर गौरी मलिक, एससीपीएम की प्रबंध निदेशक डॉ अलका पांडेय, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ दुर्गा सिंह, देवेंद्र सिंह, अवनीश सिंह नितिन, डा. रेनू अग्रवाल, डा. पीके अग्रवाल, डॉ विजय मलिक, धीरज मंजर, गौरव रस्तोगी, प्रतीक टंडन, अंकित मिश्रा, गुलशन तलरेजा, देवेंदर सिंह, देवेश श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफ, नितिन वाधवानी, दुर्गेश श्रीवास्तव, राहुल कुमार गुप्ता, अरुण कुमार मिश्रा, निशांत श्रीवास्तव, आनंद सिंह, सुधीर कुमार सिंह, गुलशन कुमार दुबे समेत संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : ExEn को मिली फटकार, एलएनटी व आईएसए कठोर चेतावनी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!